Israel-Iran: सच में आया कोई भूकंप या ईरान ने किया परमाणु परीक्षण? जानिए क्यों बढ़ी है इजरायल की टेंशन

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel-Iran Conflict: इजरायल और ईरान के बीच लंबे समय से तनाव जारी है. वहीं, हाल ही मिसाइल स्ट्राइक की घटना ने इसे और भी बढ़ा दिया है. जानकारों के मुताबिक, इस वक्‍त ईरान की परमाणु साइटों पर हमला करने के लिए इजरायल के पास मौका है, लेकिन वो ऐसा नहीं करेगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल ने ईरान के सैन्य ठिकानों पर हमला करने का फैसला किया है. परमाणु ठिकानों पर हमला करने से ईरान के साथ एक बड़े क्षेत्रीय युद्ध का खतरा बढ़ सकता है, जिसमें अमेरिका और पश्चिमी देश भी शामिल हो सकते हैं. यही वजह है कि इजरायल ईरान के परमाणु साइटों पर हमला नहीं कर रहा है.

कुछ भी कर सकता है ईरान

इजरायल के इस हमले से ईरान अपने परमाणु हथियार निर्माण में और तेजी ला देगा. हालांकि ईरान को पहले से ही ऐसे हमलों का अंदेशा है और ऐसे में वो अपनी रक्षा के लिए कुछ भी कर सकता है. ऐसे में इजरायल ने फैसला किया है कि फिलहाल वह अपनी सुरक्षा रणनीति को लेकर संयम बरतेगा और क्षेत्रीय संघर्ष से बचने की कोशिश करेगा.

क्या ईरान ने किया न्यूक्लियर टेस्ट?

वहीं, हाल ही में ईरान में आए एक भूकंप के बाद यह अफवाह तेज हो गईं कि शायद ईरान ने न्यूक्लियर टेस्ट किया हो. हालांकि इसकी कोई भी आधिकारीक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन फिर भी यह संदेह लगातार बना हुआ है कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहा है. वहीं, इजरायल ईरान के साथ किसी बड़ें युद्ध में उलझना नहीं चाहता है. क्‍योंकि वो अपनी उत्तरी सीमा पर लेबनान के हिज्बुल्लाह और हमास जैसे समूहों पर ध्यान केंद्रित करना चाहता है.

इसे भी पढें:-Pakistan-China: पाकिस्तान में हमला, BLA के खौफ में चीन.., शी जिनपिंग ने इस देश की यात्रा न करने की दी सलाह

More Articles Like This

Exit mobile version