Israel-Iran tension: जुलाई में हुए हमास प्रमुख के मौत के बाद से ही ईरान इजरायल से बदला लेने के लिए बेचैन है. हालांकि इसके लिए उसने कई बार इजरायल को चेतावनी भी दे चुका है. ऐसे में अब एक बार फिर से ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने यही बात दोहराई है. उन्होंने इतालवी विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान कहा कि ईरान पूरे योजनाबद्ध तरीके से तेहरान में हुए इस्माइल हानिया की हत्या का बदला लेगा.
‘तनाव बढ़ने का डर नहीं‘
अराघची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘‘तेहरान में इजराइली आतंकवादी हमले पर ईरान की प्रतिक्रिया तय है हमें तनाव बढ़ने का डर नहीं है, फिर भी हम इजराइल के विपरीत ऐसा चाहते नहीं हैं.’’ वहीं, इतालवी विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी ने अपने एक बयान में कहा कि उन्होंने क्षेत्र में सैन्य कार्रवाइयों को लेकर बढ़ते खतरे को रोकने के लिए संयम बरतने और रचनात्मक दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया है. किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई से और अधिक पीड़ा ही होगी.
इजराइल और हिजबुल्ला के बीच गोलीबारी
एंटोनियो ने कहा कि ईरान को लेबनान-इजराइल सीमा पर तनाव को रोकने के लिए हिजबुल्ला को लेकर संयम बरतने की जरूरत है, जहां यूनाइटेड नेशंस इंटरिम फोर्स इन लेबनान (यूएनआईएफआईएल) दल के इतालवी सैनिक तैनात हैं. तजानी का यह बयान उस वक्त सामने आया है जब इजराइल और लेबनानी आतंकी समूह हिजबुल्ला के बीच भारी गोलीबारी हुई है. बता दें कि लंबे समय से ईरान हिजबुल्ला के समर्थन में है.
यह भी पढ़ें:-अमेरिका में भारतीय मूल के डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, US में चला रहे थे कई अस्पताल