इजरायली एयरस्ट्राइक ने छीन ली ईरान की सबसे बड़ी ‘ताकत’! अमेरिकी रिसर्चर ने किया बड़ा खुलासा

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Iran War: इजरायल ने ईरान पर शनिवार को हमला कर पूरी दुनिया को संदेश दिया है कि उसका बदला पूरा हो गया है. ऐसे में यदि ईरान की ओर से कोई जवाबी कार्रवाई ककी जाती है, तो इससे मिडिल ईस्ट में भयावह स्थिति देखने को मिल सकती है. वहीं, दो अमेरिकी रिसर्चर ने यह स्‍पष्‍ट किया है कि इजरायल ने एयर स्ट्राइक कर ईरान की उन इमारतों को निशाना बनाया है, जिसका इस्‍तेमाल वो बैलिस्टिक मिसाइलों के लिए ठोस ईंधन (Solid Fuel) मिलाने के लिए करता था. सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों से इस बात की जानकारी मिली है.

बैलिस्टिक मिसाइल यूनिट तबाह

सैटेलाइट से ली गई तस्‍वीरों की इंटरनेशनल सिक्योरिटी रिसर्च ग्रुप के प्रमुख और यूएन के पूर्व हथियार निरीक्षक डेविड अलब्राइट और वाशिंगटन थिंक टैंक सीएनए के विश्लेषक डेकर एवेलेथ ने समीक्षा की. इस दौरान उन्‍होंने बताया कि इजरायल ने तेहरान के पास एक बड़े सैन्य ठकानों पर हमला किया, जिसमें ईरान की बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम की एक महत्वपूर्ण यूनिट पूरी तरह से नष्ट हो गई है. ऐसे में अब ईरान को बड़े पैमाने पर मिसाइल को तैयार करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

वहीं, डेविड अलब्राइट का कहना है कि इजरायल ने जिन इमारतों को नष्ट किया है, वहां परमाणु हथियार से संबंधित काम होते थें, जिसकी पुष्टि संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था, अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी, और अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने कई सालों पहले किया था. हालांकि ईरान इस प्रकार के आरोपो से लगातार इंकार करता रहा है. उसका कहना है कि इस जगह को साल 2003 में ही बंद कर दिया था.

ईरान में 20 सैन्य ठिकानों पर हमला

हालांकि आईडीएफ का भी कहना है कि उसने ईरान के कई इलाकों में सटीक हवाई हमले किए, जिनमें मिसाइल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, जमीन से हवा में मार करने वाले मिसाइल सिस्टम और अन्य सैन्य ठिकानों को तबाह किया गया, जिसमें एफ-35, एफ-16 और एफ-15 सहित दर्जनों फाइटर जेट ने ईरान में 20 सैन्य ठिकानें शामिल है.

कुछ सीमित क्षेत्रों में ही हुआ नुकसान

इजरायल के द्वारा दिए गए इस हमले का जवाब देते हुए ईरान के हवाई सुरक्षा मुख्यालय ने ने सीमित नुकसान की स्थिति में इजरायल के हमले को नाकाम कर दिया. उसका कहना है कि ईरान की एयर डिफेंस सिस्टम ने इस हमले को रोका और कुछ क्षेत्रों में सीमित नुकसान हुआ. हमले के दौरान इजरायली सेना ने तेहरान, खुज़ेस्तान और इलाम प्रांतों में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया.

ये भी पढ़ें:-मेक्सिको में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई यात्रियों से भरी बस; 19 लोगों की मौत

 

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This