Israel-Iran: इजरायल के हर एक्शन पर होगी मजबूत कार्रवाही, ईरान ने नेतन्याहू को दी चेतावनी

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Iran War: मिडिल ईस्ट में संघर्ष थमने के बजाए और बढ़ता ही जा रहा है. हाल ही में ईरान की ओर से इजरायल पर सकडों मिसाइलों की बौछार की गई थी. ऐसे में अब इजरायल हिजबुल्लाह के खिलाफ बमों की बारिश कर रहा है. दरअसल, ईरान के हमले के बाद इजरायल ने कहा था कि वो इस हमले का बदला जरूर लेगा. इसी बीच ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड की ओर से भी इजरायल को धमकी दी गई है.

ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड ने दी चेतावनी

ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड ने इजरायल को चेतावनी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि “यदि हमें फिर से उकसाया तो ऐसा जवाब देंगे, जो सोचा भी नहीं होगा.” रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान ने तेल और नौसेना सुविधाओं को निशाना बनाने वाले इजराइल के जवाबी हमले की आशंकाओं के बीच सशस्त्र बलों को हाई अलर्ट पर रखा है. हालांकि हाल ही में ईरानी सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने इजरायल के खात्मे की बात कही थी.

एक्‍शन पर होगी कार्रवाई

वहीं, इससे पहले ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि इजरायल के किसी भी हमले पर हमारी प्रतिक्रिया पूरी तरह से स्पष्ट है. उसके हर एक्शन पर ईरान अपनी ओर से कार्रवाई करेगा, जो पहले से कहीं ज्‍यादा मजबूत होगी.

लेबनान और गाजा में युद्धविराम की पहल

बता दें कि ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने शनिवार को अपने क्षेत्रीय दौरे के दूसरे चरण में सीरिया के दमिश्क पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इजराइल के लगातार हमलों के बीच लेबनान और गाजा में युद्धविराम की पहल की गई है. ऐसे में हमें उम्मीद है कि इसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे.

इसे भी पढें:- पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया संग Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में पहुंचे बादशाह! स्टेज पर मचाया धमाल

Latest News

पाकिस्तान में एक राज्य के सीएम को किया गया गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

Chief Minister of Khyber Pakhtunkhwa arrested: पाकिस्तान से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है. दावा किया जा रहा है...

More Articles Like This

Exit mobile version