Israel Iran war: आज इजरायल दौरे पर जाएंगे अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन, गाजा सीजफायर का बनाएंगे दबाव

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Iran war : इजरायलल और हमास के बीच युद्धविराम समझौते के प्रयासों को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन आज इजरायल का दौरा करेंगे. इस दौरान वो गाजा से बंधकों की रिहाई के साथ ही क्षेत्र में सभी पक्षों के लिए तनाव से बचने की महत्वपूर्ण आवश्यकता पर जोर देंगे.

इस प्रस्‍ताव का मिस्र और कतर ने भी समर्थन किया है, सिका उद्देश्‍य पूरे गाजा में मानवीय मदद का वितरण सुनिश्चित करना भी है. यह प्रस्ताव गाजा में युद्धविराम और सभी बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करेगा.

गाजा में संघर्ष तेज

7 अक्टूबर को हमास द्वारा किए गए हमले के बाद गाजा में संघर्ष तेज हो गया. वहीं इजरायल ने अपने गाजा हमले को हमास को टारगेट करना बताया है, जिसका मकसद नागरिक हताहतों को कम करते हुए पूरे आतंकवादी समूह को खत्म करना है. वहीं, सोमवार को जारी एक संयुक्‍त बयान में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फ्रांस, यूके, जर्मनी और इटली के नेताओं के साथ, ईरान से इजरायल के खिलाफ सैन्य हमले की चल रही धमकियों को रोकने का आह्वान किया.

ईरान ने इजरायल को दंड देने का किया वादा

बता दें कि जुलाई के मध्‍य में तेहरान में हमास प्रमुख इस्माइल हानिए की मौत के बाद से ईरान ने इजरायल को ‘दंड’ देने का दावा किया था. लेकिन इजरायल ने न तो हानिए की मौत की जिम्मेदारी ली और न ही उससे इंकार किया.

इसे भी पढें:-नेपाल की विदेश मंत्री इस दिन आएंगी भारत, दोनों देशों के बीच इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Latest News

Manipur Violence: जेपी नड्डा ने खरगे को लिखा पत्र, कहा- ’90 के दशक में लिए गए गलत फैसलों को..’

Manipur Violence: इस साल की शुरुआत में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मणिपुर में हिंसा के मुद्दे को...

More Articles Like This

Exit mobile version