Israel Iran War: इजरायल को ईरानी सेना के बाद अब देश के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने भी बड़े पलटवार की धमकी दी है. खामेनेई ने ईरान और इसके सहयोगियों पर हमलों को लेकर इजरायल तथा अमेरिका को ‘‘करारा जवाब’’ देने की धमकी दी. खामेनेई का यह बयान 26 अक्टूबर को इस्लामिक गणराज्य पर हुए इजरायल के जवाबी हमले के बाद सामने आया है.
ईरान के सर्वोच्च नेता के इस धमकी से साफ जाहिर है कि ईरानी अधिकारी इजरायल पर फिर कोई हमला कर सकते है. हालांकि इससे पहले 1 अक्टूबर को ईरान ने हमास और हिजबुल्लाह के समर्थन में तेल अवीव पर हमला किया था. हालांकि इसके जवाब में इजरायल ने 26 अक्टूबर को ईरान के सैन्य ठिकानों और अन्य स्थानों को निशाना बनाया था, जिसमें 5 लोग मारे गए थे.
व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष में उलझ सकता है पश्चिमी एशिया
बता दें कि आने वाले मंगलवार को अमेरिका में चुनाव होना है. ऐसे में यदि दोनों ओर से कोई भी अन्य हमला होता है तो, वह पश्चिम एशिया को व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष में उलझा सकता है, जो पहले से ही गाजा पट्टी में इजरायल-हमास युद्ध और लेबनान में हिज्बुल्लाह के खिलाफ इजरायल के जमीनी अभियान से झुलस रहा है.
दुश्मन चाहे कोई भी हो मिलेगा करारा जवाब
दरअसल, खामेनेई ने ईरानी मीडिया द्वारा जारी एक बयान में कहा है कि दुश्मन, चाहे यहूदी शासन हो या अमेरिका, वे जो कर रहे हैं उसका करारा जवाब निश्चित रूप से मिलेगा. हालांकि उन्होंने जवाबी कार्रवाई के समय या दायरे के बारे में विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी है.
यह भी पढ़ें:-Nigeria Protest: नाइजीरिया में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ा भारी, 29 बच्चों को हो सकती है सजा-ए-मौत