इजरायली सेना ने ईरान को एक बार फिर दी चेतावनी, कहा- ‘हमला किया तो करेंगे “बहुत, बहुत कड़ी” कार्रवाई’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Iran War: अगर ईरान ने पिछले सप्ताह तेहरान पर किए गए हमलों के लिए इजरायल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की तो उसे “बहुत, बहुत बड़ी” कीमत चुकानी होगी. उक्‍त बातें इजरायली सेना ने मंगलवार को गाजा में हमास और लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ चल रहे हमलों को लेकर ईरान को कड़ी चेतावनी देते हुए कही. इजरायल ने यह भी कहा कि इस बार ईरान में उन लक्ष्यों को भी टारगेट किया जाएगा, जिन्हें अब तक निशाना नहीं बनाया गया है.

इजरायली सैन्य प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने कहा, ”ईरान ने इजरायल पर एक और मिसाइल हमला करने की गलती की तो वो ईरान पर “बहुत, बहुत कड़ी” कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा “अगर ईरान गलती करता है और इजरायल पर मिसाइलों की बौछार करता है, तो हमें पता है कि ईरान तक कैसे पहुंचना है, इस बार उन क्षमताओं के साथ पहुंचना है जिनका हमने अभी तक  इस्तेमाल नहीं किया है. हर्जी लेवी ने आगे कहा, ईरान में कुछ लक्ष्यों को चुना गया है “क्योंकि हमें ऐसा फिर से करने की जरूरत पड़ सकती है. अभी सबकुछ खत्म नहीं हुआ है, हम अभी भी इसके बीच में हैं.

इजरायल ने ईरान में किया हमला

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में तेहरान ने बैलिस्टिक मिसाइलों से इजरायल पर हमला किया था, जिसके जवाब में इजरायली लड़ाकू विमानों ने ईरानी सैन्य ठिकानों और मिसाइल उत्पादन सुविधाओं पर हमला किया है. इसी के बाद से ही इजरायल और ईरान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है, जिसे लेकर इजरायल ने चेतावनी दी है.

Latest News

अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं व समर्थकों से की अपील, कहा- ‘मतगणना के बाद जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही लौटें’

उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग संपन्न हो चुकी है. शनिवार 23 नवंबर 2024...

More Articles Like This

Exit mobile version