ईरान के खिलाफ इजराइल का खतरनाक प्लान, इस्लामिक देश के हमले से पहले सिर कुचलने को तैयार

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel-Iran War: तेहरान में इस्‍माइल हानिया की मौत के बाद से ही ईरान बदले के आग में जल रहा है. वह इजराइल के खिलाफ जंग की तैयारी में हैं. वहीं दूसरी ओर इजराइल का कट्टर दुश्‍मन ईरान के हमले से पहले ही उसका सर कुचलने का प्‍लान है. मध्य पूर्व के एक एक्‍सपर्ट ने कहा है कि इस्‍लामिक देश ईरान को हराने के लिए इजराइल कमर कस रहा है.

हानिया की हत्या के बाद ईरान और उसके प्रॉक्सी नेटवर्क इजराइल पर हमले की प्‍लान कर रहे हैं, लेकिन इजराइल इसके पहले ही बड़ा हमला कर सकता है. मध्य पूर्व मामलों की विशेषज्ञ डॉ. अनाहिता मोटाजेद रैड ने कहा कि ईरान और उसके प्रॉक्सी अपने नेताओं की हत्या का बदला लेने के लिए कुछ ही घंटों में हमला कर सकते हैं. ये हमला ईरान समर्थित चरमपंथी संगठनों हमास, हिजबुल्लाह और यमन के हूतियों की ओर से होगा.

बड़ी जवाबी कार्रवाई के इजरायल तैयार

रैड ने ब्रिटिश मीडिया आउटलेट द सन  को बताया कि तेहरान खुद भी अपने सैन्य ठिकानों से रॉकेटों का एक और बेड़ा दागेगा. ईरान के सुरक्षा विशेषज्ञ ने दावा किया कि इजराइल और भी जोरदार तरीके से जबाव देते हुए अपनी पूरी सैन्य क्षमता का इस्तेमाल करेगा. यह तेहरान के 13 अप्रैल के हमले के बाद की तुलना में कहीं अधिक जोरदार होगा. उन्होंने बताया कि इजराइल अब न केवल ऑक्टोपस के पैरों से नहीं लड़ना चाहता, बल्कि ‘सांप का सिर’ काटना चाहता है. उन्‍होंने आगे बताया कि इजरायल ईरान को हमेशा के लिए खत्म करने का प्रयत्‍न कर के लिए तैयार है.

कुछ ही घंटों में होगा अटैक

विशेषज्ञ डॉ रैड ने चेतावनी देने हुए कहा कि युद्ध बहुत जल्द शुरू होगा, शायद कुछ घंटों में, या फिर शायद आज या कल, क्योंकि हानिया के मौत का बदला लेने के लिए ईरान के पास इजराइल पर हमला करने के अलावा कोई ऑप्‍शन हीं हैं. डॉ रैड के अनुसार, पिछली बार 1 अप्रैल को दमिश्क में वाणिज्य दूतावास पर हमले के दो सप्ताह बाद ईरान ने इजराइल पर हमला किया था, लेकिन इस बार ईरान का जवाबी का हमला बहुत जल्दी होगा. ईरान का हमला मल्टी फ्रंट होगा, लेकिन इजराइल लड़ाई के लिए अच्‍छे से तैयार है और वह इस्‍लामिक देश के खिलाफ और भी कठोर प्रतिक्रिया दे सकता है.

हानिया की हत्‍या ईरान के लिए बेहद अपमानजनक

मालूम हो कि ईरान की राजधानी तेहरान में हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या के बाद ईरान भड़का हुआ है. इस्‍माइल हानिया को उस वक्त मारा गया, जब वह तेहरान के उत्तर में एक अति सुरक्षा वाले सैन्य परिसर में सो रहा था. राजधानी में घुसकर हानिया की हत्या ईरान के लिए काफी अपमानजनक साबित हुई. वहीं अब ईरानी सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामनेई ने इजराइल को जिम्मेदार ठहराते हुए बदला लेने का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें :- ब्रिटेन में नहीं थम रही हिंसा, धुर दक्षिणपंथियों के निशान पर पुलिस, वाहनों पर फेंके पेट्रोल बम

 

Latest News

Sharad Pawar ने पार्टी उम्मीदवारों के साथ की जूम मीटिंग, कहा- ‘जब तक रिजल्ट…’

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार (23 नवंबर) को सुबह 7 बजे वोटों की गिनती शुरु...

More Articles Like This

Exit mobile version