Israel Iran War: इजरायल और ईरान के बीच हाल के दिनों में भीषण हमले देखने को मिले. इजरायल ने ईरान पर जवाबी कार्रवाई करते हुए कई मिलाइल और ड्रोन दागे. इस बीच इजरायल के खिलाफ युद्ध की तैयारी में जुटी ईरानी सेना का एक खतरनाक ट्वीट सामने आया है. इस ट्वीट के कई मायने निकाले जा रहे हैं. इस ट्वीट के सामने आने के बाद इजरायली सेना सतर्क हो गई है.
दरअसल, ईरानी मिलिट्री के इस धमकी भरे ट्वीट से एक दिन पहले ही इजरायल के खिलाफ उसकी युद्ध की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें वह अपनी बैलिस्टिक मिसाइलों और फाइटर जेटों का रिहर्सल करते दिख रही है. ईरानी सेना की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा गया कि तुम्हें बहुत जल्द देखेंगे. इस ट्वीट के सामने आने के बाद कई चर्चाएं तेज हो गई हैं.
נתראה מאוד בקרוב.#OpTruePromise3
— Iran Military (@IRIran_Military) October 31, 2024
ईरानी सेना के ट्वीट ने मचाया बवाल
ईरानी सेना द्वारा किया गया ट्वीट कई प्रकार के चर्चों को जन्म दे रहा है. हालांकि, ईरान ने अपने इस पोस्ट में किसी देश का नाम नहीं लिया है. लेकिन जानकारों का कहना है कि उसके इस धमकी भरे अंदाज और पूर्व के ट्वीट से साफ है कि यह संदेश इजरायल के लिए ही लिखा गया है. आपको जानना चाहिए कि ईरानी सेना ने हमास और हिजबुल्लाह के समर्थन में इजरायल के तेल अवीव पर 1 अक्टूबर को 180 मिसाइलों से एक साथ हमला किया था. इन मिसाइलों के हमलों से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, ऐसा दावा इजरायल की ओर से किया गया था. इस हमले के बाद इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने कहा था कि ईरान ने बहुत बड़ी गलती कर दी है. इसके लिए ईरान को खामियाजा भुगतना पड़ेगा. इजरायली सेना ने 26 अक्टूबर को ईरान पर 100 फाइटर जेटों से एक साथ बड़ा हमला किया.