Iron Beam: इजरायल का ये नया हथियार उड़ाएगा दुश्मनों के होश, पलक झपकते ही हवा में खत्म हो जाएंगे रॉकेट-मिसाइल और ड्रोन

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Iron Beam: रक्षा के क्षेत्र में अपनी अनूठी और दुनियां की सबसे बेहतरीन टेक्नॉलजी के लिए मशहूर इजरायल अब एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल अपने आयरन डोम से दो कदम आगे वाले उन्नत ‘आयरन बीम’, को एक साल के भीतर ही मैदान में उतार सकता है. इसकी खास बात यह है कि ये हाई पावर वाले लेजर की मदद से दुश्मनों के मिसाइल और रॉकेटों को मार गिरा सकता है.

दरअसल, इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि लेजर डिफेंस सिस्टम देश के आयरन डोम और अन्य डिफेंस सिस्टम का पूरक होगी, जो युद्ध के एक नए युग की शुरुआत करेगी. आयरन बीम को बनाने में करीब 500 मिलियन डॉलर से अधिक का खर्चा आने की संभावना है.

500 मिलियन डॉलर के खर्च से बनेगा आयरन बीम

रिपोर्ट के मुताबिक, आयरन बीम मिसाइलों, ड्रोन, रॉकेट और मोर्टार से निपटने और उन्हें बेअसर करने में सक्षम होगी. दरअसल इजरायल, फिलिस्तीन में हमास और ईरान में हिजबुल्लाह तीनों के साथ जवाबी हमले में व्‍यापक विनाश किया है. वहीं, हाल ही में तटीय शहर कैसरिया में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास पर हमला किया गया था, ऐसी स्थिति में यह नया हथियार काफी कारगर साबित हो सकता है.

प्रकाश की गति से करेगा हमला

इजरायल के आयरन डोम को बनाने वाले राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम और एल्बिट सिस्टम की तरफ से डिजाइन, आयरन बीम सैकड़ों मीटर से लेकर कई किलोमीटर की दूरी से प्रकाश की गति से वार कर सकता है. इसके अलावा, इसमें असीमित मैगज़ीन है, जो प्रति अवरोधन लगभग शून्य लागत है.

क्‍या है आयरन बीम का लक्ष्य?

इस दौरान इजरायली रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह नया हथियार छोटे प्रोजेक्टाइल को मार गिराएगा, वहीं बड़े बड़े लक्ष्यों जैसे बैलिस्टिक मिसाइलों से एरो 2 और एरो 3 इंटरसेप्टर के जरिए निपटा जाएगा. ऐसे में ही जानकारों का कहना है कि सिस्टम ड्रोन समेत लक्ष्य को गर्म करके नष्ट कर देगा, जो छोटे, हल्के और कम रडार सिग्नेचर वाले होते हैं, जिससे वे आयरन डोम के लिए कठिन लक्ष्य बन जाते हैं.

ये भी पढ़ें:-ताइवान में चीन की बढ़ती आक्रामकता पर यूरोपीय संघ ने जताई चिंता

Latest News

डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, RBI के डिप्टी गवर्नर बोले-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI

UPI network: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई नेटवर्क का लगातार विस्‍तार हो रहा है, जिससे भारत डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी में...

More Articles Like This

Exit mobile version