खौफ में इजरायली पीएम नेतन्याहू! ईरानी हमले के डर से बेटे की शादी टाली

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel-Iran War: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे की शादी सुरक्षा कारणों से टाल दी गई है. यह फैसला ऐसे वक्‍त में आया है जब ईरान इजरायल पर पलटवार करने की धमकी दी है. दरअसल पीएम नेतन्‍याहू के बेटे अनवर नेतन्‍याहू 26 नवंबर को अपनी प्रेमिका से शादी करने वाले थे. इसके लिए वेन्‍यू भी तय हो चुका था, लेकिन अब कुछ दिन पहले ही ये शादी रोकने का फैसला लिया गया है. इजरायली मीडिया आउटलेट वाईनेट के मुताबिक, अवनर ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने और उनकी पार्टनर एमिट यार्डेनी ने अपनी शादी को गर्मियों तक टालने का निर्णल लिया है. जानकारी के अनुसार, दोनों एक दूसरे को दो साल से डेट कर रहे हैं.

पहले भी बढ़ाई थी शादी की तारीख

पीएम नेतन्याहू के बेटे और उनकी प्रेमिका ने एक बार पहले भी शादी की तारीखें बदल दी थी. पहले दोनों सितम्बर में शादी करने वाले थे, जिसे बढ़ाकर 26 नवम्बर कर दिया गया था. अब संभावना है कि यह अगले साल जून के मध्‍य तक होगी. दरअसल अक्‍टूबर में हिजबुल्लाह के ड्रोन ने सीजेरिया तटीय क्षेत्र में स्थित नेतन्याहू को निजी घर को निशाना बनाया था, इसके बाद से प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

नेतन्याहू नहीं चाहते थे अभी शादी

इजरायली सुरक्षा एजेंसियां एक स्थान को ढूढ़ने के प्रयास तेज किए गए हैं, जो हमले से सुरक्षित हों. इजरायल के पीएम कार्यालय ने अभी तक इसे लेकर कोई कमेंट नहीं किया है. पिछले हफ्ते इजरायली मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि कई मोर्चों पर हो रही जंग और ड्रोन खतरों के बीच सुरक्षा चिताओं के वजह से पीएम नेतन्याहू अपने बेटे की शादी स्थगित करना चाहते हैं.

इजरायल के कैन पब्लिक ब्रॉडकास्टर के मुताबिक, अवनर की शादी 26 नवम्बर को तेल अवीव के उत्तर में शेरोन क्षेत्र के रोनित फार्म में होने की प्‍लान था. हालांकि, प्रधानमंत्री ने अपने सहयोगियों से चिंता जताई कि कार्यक्रम को आयोजित करने से प्रतिभागियों के लिए खतरा पैदा हो सकता है।

ये भी पढ़ें :- एक बार फिर दुश्मनों ने PM नेतन्याहू के घर को बनाया निशाना, सुनाई दी धमाके की आवाज, जाचं जारी

 

Latest News

 Canada Hindu Temple Attack: मंदिर के बाहर प्रदर्शन में शामिल था पुलिस अधिकारी, निलंबित

 Canada Hindu Temple Attack: बीते दिन कनाडा के ब्रैम्‍पटन में खालिस्‍तानी चरमपंथियों ने हिंदू सभा मंदिर में हमला कर...

More Articles Like This