Israel Hezbollah War: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास पर एक बार फिर रॉकेट हमला हुआ है. इस हमले ने इजरायल में हड़कंप मचा दिया है. लअरेबिया न्यूज के मुताबिक, शनिवार को मध्य शहर कैसरिया में इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के घर के पास दो आग की लपटें गिरीं. इस घटना को सुरक्षा सेवाओं ने “गंभीर” बताया है.
आंगन में गिरीं दो आग की लपटें
इस हमले के बाद पुलिस और शिन बेट आंतरिक सुरक्षा एजेंसी ने एक संयुक्त बयान में कहा कि पीएम आवास के बाहर आंगन में दो आग की लपटें गिरीं. संभवतः यह रॉकेट हमला था. इजरायली सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक घटना के समय प्रधानमंत्री नेतन्याहू और उनका परिवार घर में नहीं था. आशंका जताई जा रही है कि हिजबुल्लाह आतंकियों द्वारा यह हमला किया गया है. इजरायली सुरक्षा एजेंसियां घटना की जांच जुट गई है. इस घटना को बेहद गंभीर और इसमें खतरनाक वृद्धि माना जाता रहा है.
पहले भी पीएम आवास पर हो चुका है हमला
इज़रायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने घटना की कड़ी निंदा की. साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र में हिंसा में वृद्धि के खिलाफ चेतावनी दी. करीब एक महीने में दूसरी बार प्रधानमंत्री के आवास को निशाना बनाया गया है. इससे पहले 19 अक्टूबर को भी पीएम नेतन्याहू के उसी घर पर ड्रोन हमला किया गया था. उस समय भी इजरायली प्रधानमंत्री और उनका परिवार घर में नहीं था.
बाद में ईरान समर्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह ने इस हमले का जिम्मेदारी ली थी. तब उस समय नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह पर अपनी और पत्नी की हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया था. 23 सितंबर के बाद से, इज़रायल ने लेबनान में हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर हमले बढ़ा दिया है.
ये भी पढ़ें :- Manipur Violence: मणिपुर में हालात नाजुक, प्रदर्शनकारियों ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम