Israel Killed Hamas Leader Ismail Haniyeh: इजरायल के रक्षा मंत्री काट्ज ने हमास नेता इस्माइल हानिया की मौत को लेकर बड़ा बयान दिया है. इस दौरान इजरायल पहली बार इस्माइल हानिया की हत्या की जिम्मेदारी ली है. रक्षा मंत्री ने इस बात की पुष्टि की है कि ईरान में इजरायल ने हमास के शीर्ष नेता हानिया की हत्या कर दी थी. वहीं, यमन में हूती विद्रोहियों के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई करने की बात कही है.
ईरान में हुई थी इस्माइल हानिया की हत्या
दरअसल, इसी साल जुलाई में ईरान में एक विस्फोट में हुए इस्माइल हानिया की हत्या को इजरायली रक्षामंत्री काट्ज ने पहली बार स्वीकार किया है. हालांकि पहले इस्माइल हानिया की मौत के बाद माना जा रहा था कि विस्फोट के पीछे इजरायल का हाथ था, लेकिन अभी तक इस पर खुलकर किसी ने कुछ नहीं कहा था. हालांकि अब काट्ज के बयान से साफ है कि हानिया इजरायल के निशाने पर था.
हूती विद्रोहियों का भी होगा अंत
बता दें कि सोमवार को एक भाषण में रक्षा मंत्री काट्ज ने कहा कि हूती विद्रोहियों का भी ऐसा ही अंत होगा. काट्ज ने ये भी कहा है कि इजरायल ने हमास और हिजबुल्लाह के अन्य नेताओं को मार डाला है. वहीं, सीरिया के बशर असद को उखाड़ फेंकने में मदद की है और ईरान के एंटी एयरक्राफ्ट सिस्टम को नष्ट कर दिया है.
क्या बोले इजरायल के रक्षा मंत्री?
रक्षा मंत्री काट्ज ने कहा कि हम हूतियों के रणनीतिक बुनियादी ढांचे पर हमला करेंगे. साथ ही नेतृत्व का सिर काट देंगे. इतना ही नहीं, पिछले इजरायली हमलों में मारे गए हमास और हिजबुल्लाह नेताओं का जिक्र करते हुए कहा कि जैसा हमने तेहरान, गाजा और लेबनान में हानिया, सिनवार और नसरल्लाह के साथ किया था, वैसे ही हम होदेदा और सना में भी करेंगे.
इसे भी पढें:-‘सबका हिसाब होगा…’ कनाडा के बाद Bishnoi गैंग ने कैलिफोर्निया में मचाई दहशत, स्टॉकटोन में हुए शूटआउट की ली जिम्मेदारी