इजरायल ने गाजा के सेफ जोन में की भीषण बमबारी, मारा गया हमास का एक और सीनियर लीडर

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gaza: मध्‍य पूर्व में करीब एक साल से जारी संघर्ष में गाजा पट्टी पर इजरायली हमले जारी है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में गाजा पर हुए इजरायली हमलों में 48 फिलिस्तीनी मारे गए, जबकि 201 घायल हुए. नासिर अस्पताल के निदेशक आतिफ अल-हौत ने बताया कि इजरायली सुरक्षा बलों ने गाजा के अल-मवासी में सेफ जोन पर फिर से बम बरसाए हैं. इस हमले में कम से कम 21 लोग मारे गए और दर्जनों लोग जख्‍मी हो गए. इस हमले में कई बच्‍चे और महिलाएं जिंदा जलकर राख हो गए.

हमले में हमास लीडर मारा गया- IDF

वहीं इजरायली सेना ने दावा किया है कि अल-मवासी इलाके में उसके हमले में कई फिलिस्तीनी लड़ाके मारे गए. मारे गए लड़ाकों में हमास का सीनियर लीडर ओसामा गनीम भी शामिल है. आईडीएफ ने बताया कि ओसामा गनीम पर गाजा के लोगों पर दबाव बनाने और हमास के खिलाफ खतरों की जानकारी इकट्ठा कराने की जिम्‍मेदारी थी.

आईडीएफ का कहना है कि ओसामा गनीम ने हमास के क्रूर तरीकों को लागू करने में अहम भूमिका निभाई. इसमें मानवाधिकारों का उल्लंघन करते हुए कठोर नागरिक पूछताछ करना, हमास का विरोध करने वाले संदिग्ध निवासियों पर दबाव बनाना और LGBTQ+ समुदाय के नागरिकों को सताना आदि शामिल है.

आईडीएफ ने अस्पताल पर किया हमला

अलजज़ीरा की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को इजरायली सेना ने कमाल अदवान अस्पताल को एक बार फिर निशाना बनाया है. इजराइल पर अस्पताल के अंदर इलाज करा रहे नागरिकों के एक समूह को ड्रोन हमले में निशाना बनाने का आरोप है. वहीं बेत लाहिया शहर में भी एक आवासीय इमारत पर हमला किया गया. सूत्रों के मुताबिक, इस हमले में 15 फिलिस्तीनी मारे गए हैं.

ये भी पढ़ें :- US: पैट्रियॉट ऑफ द ईयर पुरस्कार से नवाजे गए नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

 

More Articles Like This

Exit mobile version