Israel-Lebanon: इजरायल की नौसेना को उत्तरी लेबनान में बड़ी सफलता मिली है, उसने हिजबुल्लाह के एक टॉप कमांडर को पकड़ लिया है. इसकी जानकारी देते हुए इजरायली सेना के एक अधिकारी ने हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम तो नहीं बताया, लेकिन कहा कि सेना की ओर से यह कार्रवाई उत्तरी लेबनान के बातरुन शहर में हुई.
वहीं, इससे पहले शनिवार को लेबनानी अधिकारियों ने कहा था कि नौसेना की एक टीम बेरूत के उत्तर में बातरुन में उतरी और एक लेबनानी नागरिक का अपहरण कर लिया. ऐसे में इस बात की जांच कर रहे है कि क्या इजरायल ने लेबनानी समुद्री कप्तान को पकड़ा है, जिन्हें शुक्रवार को बातरुन के तट पर उतरे हथियारबंद लोगों के एक समूह अपने साथ ले गये थे. उन्होंने बताया कि पकड़े गये शीर्ष सदस्य को इजरायली क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया गया है और वर्तमान में उससे पूछताछ की जा रही है.
कहीं इजरायल का जासूस तो नहीं…
लेबनानी सेना के अधिकारियों ने यह नहीं बताया है कि नौसेना द्वारा अपहरण किया गया व्यक्ति कौन था. ऐसे में उन्हें शक है कि उसका हिजबुल्लाह से संबंध हो सकता है. अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि वह हिजबुल्लाह से जुड़ा है या किसी इजरायली जासूसी एजेंसी के लिए काम कर रहा था, जिसे इजरायली बल बचाने आए थें.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में करेंगे शिकायत
वहीं इजरायल द्वारा इस ऑपरेशन के बारे में सार्वजनिक सूचना दिए जाने के बाद लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने विदेश मंत्री से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इजरायल के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए कहा है.
यह भी पढ़ें:-Bangladesh Crisis: बिल चुकाओ, वरना काट देंगे विद्युत सप्लाई, अडानी पावर ने दी बांग्लादेश को चेतावनी