srael Lebanon War: इजरायल ने लेबनान के दक्षिणी बंदरगाह शहर टायरे पर भयंकर एयर स्ट्राइक किया है. इस हवाई हमले में 7 लोगों की जान चली गई. मृतकों में पाचं सगे भाई-बहन शामिल है, जिनमें से तीन मूकबधिर थे. इसकी जानकारी लेबनान के अधिकारियों सहित एक स्थानीय निवासी ने शनिवार को दी. जिस जगह पर हमला किया गया वहां, बाद में भीषण आग लग गई.
लेबनान के कई हिस्सों में एयर स्ट्राइक
लेबनान की सरकारी मीडिया के मुताबिक, शनिवार को इजरायली वायुसेना ने दक्षिणी और पूर्वी लेबनान के विभिन्न हिस्सों पर एयर स्ट्राइक किए. इससे कुछ घंटे पहले बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में फाइटर जेट्स ने हमला किया था, जिसमें कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं लेबनान के हिजबुल्लाह ग्रुप ने कहा कि उसने उत्तरी इजरायल पर दर्जनों रॉकेट दागे और दक्षिणी लेबनान के ऊपर एक ड्रोन को नष्ट कर दिया. हिजबुल्लाह ने कहा कि इजरायली वायुसेना ने उस क्षेत्र पर हमला किया जहां ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. हालांकि इजरायली सेना ने इस बारे में अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है.
3000 से ज्यादा मौतें
लेबनान स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शुक्रवार देर रात टायरे पर हुए हमलों में 46 लोग जख्मी हुए है. वहीं इजरायल और हिजबुल्लाह युद्ध के 13 महीनों के दौरान लेबनान में 3 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. मालूम हो कि चरमपंथी ग्रुप हिजबुल्लाह ने गाजा पट्टी में हमास पर इजरायली हमले के विरोध में तेल-अवीव पर हमला कर दिया था. इसके बाद इजरायल की हमास के साथ ही हिजबुल्लाह से भी जंग शुरू हो गई. इस युद्ध में हिजबुल्लाह के कई चीफ मारे जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें :- रूस पर यूक्रेन का बड़ा हमला, मॉस्को के हथियार कारखाने को किया तबाह