इजरायली एयर स्ट्राइक में लेबनान की जल परियोजना नष्ट, हजारों लोगों के सामने पैदा हुआ जलसंकट

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel–Lebanon War: इजरायली एयर स्ट्राइक में दक्षिण-पूर्वी लेबनान के शहर शेबा के बाहरी इलाके में एक जल परियोजना नष्ट हो गई. मीडिया के मुताबिक, शनिवार को एक इजरायली युद्धक विमान ने ‘अल-मघारा’ जल परियोजना के मेन एग्जिट पर मिसाइल दागी. यह परियोजना दक्षिणी लेबनान के अल-अर्कूब, हसबाया और मरजेयून क्षेत्रों के दर्जनों गांवों और कस्बों को पीने का पानी उपलब्ध कराती है.

वहीं, इजरायली एयर स्‍ट्राइक के वजह से परियोजना के मेन एग्जिट में विस्फोट हो गया, जिससे गांवों को सप्लाई होने वाला पानी बाहर बहने लगा. इस बीच, दक्षिण लेबनान जल प्रतिष्ठान (एसएलडब्ल्यूई) ने कहा कि इजरायली गोलाबारी की वजह से प्रोजेक्ट को गंभीर नुकसान पहुंचा है. हालांकि इजरायली सेना ने इस हमले पर अभी तक कोई टिप्‍पणी नहीं की है.

पानी की समस्या हुई खड़ी

इसी बीच अल-अरकूब और हस्बाया की नगर पालिकाओं ने एक बयान जारी कर सरकारी एजेंसियों, अंतरराष्ट्रीय संस्थानों और यूएनआईएफआईएल बलों से अपील की है कि वो पेयजल परियोजना पर इजरायली हमले से हुए नुकसान की मरम्मत के लिए जल्द से जल्द कदम उठाएं, जिससे 2,000 से अधिक परिवारों को पानी मिल सके.

मुख्यालय कमांड सेंटर को बनाया निशाना 

इजरायल रक्षा बलों ने शनिवार को अपने एक बयान में कहा कि उसकी वायु सेना ने सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर बेरूत के दहिह उपनगर में हिजबुल्लाह के हथियारों के भंडार और खुफिया मुख्यालय कमांड सेंटर पर हमला किया. साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि यह हमला बेरूत के मध्य में आवासीय भवनों के नीचे हिजबुल्लाह के हथियारों के भंडार और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को नुकसान पहुंचाने की कोशिशों का हिस्सा है, जिससे क्षेत्र में आबादी खतरे में पड़ गई है.’

इसे भी पढें:-Financial crisis: आर्थिक संकट से जुझ रहा मालदीव, विदेशी मुद्रा विनिमय पर लगाई रोक

 

Latest News

अब न्यायधीशों को नहीं हटा सकेगी बांग्लादेश की संसद, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

Bangladesh Supreme Court: बांग्‍लादेश की सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने उच्‍चतम न्‍यायालय के...

More Articles Like This

Exit mobile version