Israel Lebanon war: इजरायली हमलों को लेकर लेबनान ने जाहिर की चिंता, भारत से लगाई मदद की गुहार

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Lebanon war: इन दिनों इजरायल गाजा और लेबनान पर ताबड़-तोड़ हमले कर रहा है, जिसे लेकर लेबनानी राजदूत रबी नरश चिंता जाहिर की है साथ ही इसे विनाशकारी करार दिया है. दरअसल, इजरायली हमलों में गाजा और लेबनान के हजारों लोग मारे गए, जबकि लाखों विस्थापित हुए हैं. वहीं, अब यह संघर्ष पूरे क्षेत्र में अस्थिरता पैदा कर रहा है.

ऐसे में लेबनानी राजदूत रबी नरश ने भारत की शांति प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद जताई, क्योंकि भारत का इजरायल और लेबनान दोनों के ही साथ अच्छे संबंध हैं और उसकी वैश्विक उपस्थिति मजबूत है.

रबी नरश ने भारत से की ये अपील

दरअसल, रबी नरश ने भारत से इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू पर उनकी आक्रामक नीतियों को पुनर्विचार करने के लिए दबाव डालने की अपील की है, जिससे इस संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान निकल सके. साथ ही उन्‍होंने हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायल के आरोपों को भी खारिज कर उसे एक वैध लेबनानी राजनीतिक पार्टी बताया, जो लेबनान की सरकार और संसद में प्रतिनिधित्व करती है.

पश्चिम एशिया में अस्थिरता की मुख्‍य वजह

लेबनानी राजदूत ने कहा कि इजरायल का “स्टेट टेररिज्म” में शामिल होना किसी भी संगठन को आतंकवादी करार देने का नैतिक या कानूनी अधिकार नहीं देता. उन्‍होंने कहा कि फिलिस्तीन और अरब जमीन पर इजरायली कब्जे को पश्चिम एशिया में अस्थिरता और हिंसा की मुख्‍य वजह है. नशर ने कहा कि यह संघर्ष हाल की घटनाओं से नहीं बल्कि 75 साल पहले शुरू हुए इजरायली कब्जे से जुड़ा है, जो आज तक संघर्ष का कारण बना हुआ है.

ये भी पढ़ें:-Mexico mayor: 6 दिन पहले चिलपेंसिंगो के मेयर बनें एलेजांद्रो आर्कोस, अब मिला कटा सिर; पढें डिटेल

 

Latest News

डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, RBI के डिप्टी गवर्नर बोले-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI

UPI network: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई नेटवर्क का लगातार विस्‍तार हो रहा है, जिससे भारत डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी में...

More Articles Like This