Israel Lebanon war: इन दिनों इजरायल गाजा और लेबनान पर ताबड़-तोड़ हमले कर रहा है, जिसे लेकर लेबनानी राजदूत रबी नरश चिंता जाहिर की है साथ ही इसे विनाशकारी करार दिया है. दरअसल, इजरायली हमलों में गाजा और लेबनान के हजारों लोग मारे गए, जबकि लाखों विस्थापित हुए हैं. वहीं, अब यह संघर्ष पूरे क्षेत्र में अस्थिरता पैदा कर रहा है.
ऐसे में लेबनानी राजदूत रबी नरश ने भारत की शांति प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद जताई, क्योंकि भारत का इजरायल और लेबनान दोनों के ही साथ अच्छे संबंध हैं और उसकी वैश्विक उपस्थिति मजबूत है.
रबी नरश ने भारत से की ये अपील
दरअसल, रबी नरश ने भारत से इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू पर उनकी आक्रामक नीतियों को पुनर्विचार करने के लिए दबाव डालने की अपील की है, जिससे इस संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान निकल सके. साथ ही उन्होंने हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायल के आरोपों को भी खारिज कर उसे एक वैध लेबनानी राजनीतिक पार्टी बताया, जो लेबनान की सरकार और संसद में प्रतिनिधित्व करती है.
Ambassador of Lebanon to India, HE Dr Rabie Narsh: India can play an important role to end this war through its good offices.
*Kindly check the “full interview links” in the comments.*@mofalebanon1 #HE_Dr_Rabie_Narsh pic.twitter.com/RIzOD8brXu
— Embassy of Lebanon, India (@embassy_lebanon) October 7, 2024
पश्चिम एशिया में अस्थिरता की मुख्य वजह
लेबनानी राजदूत ने कहा कि इजरायल का “स्टेट टेररिज्म” में शामिल होना किसी भी संगठन को आतंकवादी करार देने का नैतिक या कानूनी अधिकार नहीं देता. उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन और अरब जमीन पर इजरायली कब्जे को पश्चिम एशिया में अस्थिरता और हिंसा की मुख्य वजह है. नशर ने कहा कि यह संघर्ष हाल की घटनाओं से नहीं बल्कि 75 साल पहले शुरू हुए इजरायली कब्जे से जुड़ा है, जो आज तक संघर्ष का कारण बना हुआ है.
ये भी पढ़ें:-Mexico mayor: 6 दिन पहले चिलपेंसिंगो के मेयर बनें एलेजांद्रो आर्कोस, अब मिला कटा सिर; पढें डिटेल