Israel Lebanon War: हाल ही में इजराइल के मजदल शम्स के एक फुटबॉल ग्राउंड पर हुए हमले में करीब 12 बच्चों की मौत हो गई थी. इस हमले का जिम्मेदार इजराइल ने हिजबुल्लाह को ठहराया था और बदला लेने की बात कही थी. लेकिन हिजबुल्लाह ने इस हमले से साफ इंकार किया. वहीं, मंगलवार को इजराइली सेना की तरफ से जानकारी दी गई है कि उसने मजदल शम्स का बदला लेते हुए बेरूत में हिजबुल्लाह के कमांडर फुआद शुकर को मार गिराया है.
लेबनान हेल्थ मिनिस्ट्री से मिली जानकारी के मुताबिक, इजराइल की तरफ से एक रेसिडेंशियल बिल्डिंग को निशाना बनाया गया, जिसमें 3 नागरिकों की मौत और करीब 74 घायल हो गए. वहीं, आज कमांडर फुआद शुकर की हत्या के बाद से लेबनान में बेहद गुस्सा देखने को मिल रहा है. लेबनान में हुए हमले और फुआद शुकर की हत्या के तुरंत बाद बेरूत की सड़कों पर लोग जमा हुए और इजराइल के खिलाफ नारेबाजी की.
🎥🇱🇧 Chants in Beirut calling for retaliation and in support of Hezbullah and its SG Sayyed Hassan Nasrallah. pic.twitter.com/0qwOqwojeP
— حسن نصر الله (@SH_NasrallahEng) July 30, 2024
इजराइल से बदला लेगा हिजबुल्लाह
सबसे खास बात यह है कि हिजबुल्लाह के विरोध में रहने वाले नेता भी इस हमले के बाद हिजबुल्लाह के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. लेबनान की विभिन्न पार्टियों के नेता इस हमले का विरोध कर रहे हैं. बेरूत पर हमले के बाद लेबनान के विदेश मंत्री अबदल्लाह बौ ने कहा, “हिजबुल्लाह इजराइल को इस हमले का करारा जवाब देगा.” इसके अलावा उन्होंने बताया कि लेबनान इजराइल के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र जाएगा. वहीं, इससे पहले इजराइल के हमले की धमकी के बाद हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह ने चेतावनी दी थी कि अगर इजराइल ने लेबनान पर हमला किया तो इसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे.
इन शहरों को हिजबुल्लाह बना सकता है निशाना?
इजराइल ने बेरूत पर हमला कर मजदल शम्स अटैक का बदला तो ले लिया है, लेकिन पूरे इजराइल में हिजबुल्लाह की जवाबी कार्रवाई का खौफ पैदा हो गया है. लेबनान सीमा से लगे इजराइली कस्बे खाली करा दिए गए हैं, उतरी इजराइल के डिफेंस सिस्टम को दुरुस्त किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बेरुत पर हमले के जवाब में हेजबुल्लाह तेल अवीव या हाइफा को टारगेट कर सकता है.
Fuad Shukr: the man who killed 12 children in a soccer field on Saturday and is responsible of 30 years of Hezbollah terrorist attacks. pic.twitter.com/RuHO0W2py6
— Israel Defense Forces (@IDF) July 30, 2024
तैयारी में इजराइल
ज्ञात हो कि हिजबुल्लाह पहले हाइफा पोर्ट और इससे लगे इलाकों की ड्रोन फुटेज जारी कर अपनी मंशा जाहिर कर चुका है. इजराइली मीडिया ने कहा कि लेबनान पर हमले के बाद हिजबुल्लाह की ओर से संभावित प्रतिक्रिया की आशंका में तैयारियां चल रही हैं, जिसमें आयरन डोम और बोम्ब शेल्टर्स को और बेहतर करना भी शामिल है.