मालदीव नहीं भारत को बनाएं टूरिस्ट डेस्टिनेशन… मुइज्जू के एंट्री बैन पर इजरायल की प्रतिक्रिया

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel: मालदीव की मुइज्जू सरकार ने अपनी सरहद में इजरायली नागरिकों की एंट्री पर बैन लगाने का ऐलान किया है. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए इजराइल ने अपने नागरिकों को मालदीव न जाकर भारत जाने की सलाह दी है. भारत में इजरायली दूतावास ने बकायदा अपने देश के नागरिकों के लिए भारत के खूबसूरत समुद्र तट वाले पर्यटन स्थलों की सूची भी जारी की है और उनसे मालदीव की जगह भारत आने की अपील की है.

भारत के इजरायली दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ‘जैसा कि मालदीव ने अब अपने देश में इजरायलियों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया है. ऐसे में आप भारत के खूबसूरत और अद्भुत समुद्री तटों का रूख कर सकते हैं, जहां आपका हार्दिक स्वागत होता है. साथ ही बेहद आदर सत्कार भी किया जाता है.

इजरायली दूतावास ने बताए इन जगहों के नाम

इजरायली दूतावास ने जिन खूबसूरत समुद्री तटों वाले टूरिस्ट स्पॉट की तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें लक्षद्वीप, गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और केरल के समुद्री तट शामिल हैं. इजरायली दूतावास की ओर से जारी की गई लिस्ट में शामिल जगहें, भारत के मशहूर समुद्र तटीय टूरिस्ट स्पॉट हैं, जो किसी भी मायने में मालदीव से पीछे नहीं हैं. वहीं, लक्षद्वीप को तो मालदीव अपने पर्यटन के लिए पहले से ही बड़े खतरे के रूप में देख रहा है.

Israel: विदेश मंत्रालय ने भी जारी की सलाह

मालदीव के प्रतिबंध पर इजराइल के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ओरेन मार्मोरस्टीन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘इज़रायली नागरिकों को मालदीव की किसी भी यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है. इसमें विदेशी पासपोर्ट वाले वो लोग भी शामिल है, जो फिलहाल में मालदीव में रह रहे है. आपको बता दें कि हर साल मालदीव में दस लाख से अधिक पर्यटक आते हैं. जिसमें इजराइल के लगभग 15,000 पर्यटक शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें:-China: भारत के लोकसभा चुनाव परिणामों पर ड्रैगन की नजर, कहा- अगर मोदी फिर पीएम बने तो…

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This