एक बार फिर दुश्मनों ने PM नेतन्याहू के घर को बनाया निशाना, सुनाई दी धमाके की आवाज, जांच जारी

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel: इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्‍याहू के घर को एक बार फिर से निशाना बनाया गया है. इजरायली पीएम एक महीने में दूसरी बार नेतन्याहू के घर को निशाना बनाया गया है. फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी समा ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सोमवार देर रात पीएम नेतन्याहू के घर के पास विस्फोट की आवाज़ सुनी गई है. खबरों के अनुसार, विस्फोट के वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है. सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच की जुटी हुई है.

इस विस्‍फोट की जानकारी ऐसे वक्‍त में आई है जब इजराइली मीडिया की ने पुष्टि करते हुए कहा कि सोमवार सुबह से लेबनान की ओर से इजराइली बस्तियों और सैन्य सुविधाओं को टारगेट कर 90 रॉकेट दागे गए हैं. मालूम हो कि पिछले महीने भी हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजराइल में प्रधानमंत्री नेतन्याहू के आवास पर हमला किया था.

दूसरी बार पीएम नेतन्याहू की सुरक्षा में चूक

नेतन्‍याहू के घर के पास हमला एक महीने में दूसरी बार है. बीते 19 अक्टूबर को इजराइली मीडिया ने कहा था कि तीन ड्रोनों से प्रधानमंत्री के घर को निशाना बनाया गया है. हमले में नेतन्याहू के घर का कुछ हिस्सा नष्‍ट भी हुआ है. जब हमला हुआ उस वक्‍त पीएम नेतन्‍याहू और उनकी पत्नी घर पर नहीं थे. हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं थी.

इजरायल के साथ मनोवैज्ञानिक जंग लड़ रहा हिजबुल्‍लाह

बीते पिछले महीने से ही आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के हमलों की सटीकता बढ़ रही. कुछ जानकारों के अनुसार, अब हिजबुल्लाह के करीब 20 से 30 प्रतिशत हमले टारगेट को हिट कर रहे हैं. जबकि पहले ये आंकड़ा 5 प्रतिशत से भी कम था. हिजबुल्लाह ने हाइफा शहर पर भी पर्चियां गिरा कर वहां के लोगों को विस्थापित होने के आदेश दिए हैं. इस कदम के बाद कुछ लोग मान रहे हैं कि हिजबुल्लाह इजराइल के साथ मनोवैज्ञानिक जंग भी लड़ रहा है. वहीं इजराइल के एयर डिफेंस को और मजबूत करने के लिए अमेरिका ने अपने सबसे शक्तिशाली एयर डिफेंस THAAD की तैनाती मिडिल ईस्‍ट में कर दी है.

ये भी पढ़ें :- मुंबईः लॉरेंस बिश्नोई के नाम से फिर मिली सलमान खान को धमकी

 

Latest News

‘कहीं तो रुकना पड़ेगा…’ Sharad Pawar ने दिए चुनावी राजनीति से संन्यास के संकेत

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एनसीपी एसपी के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar)...

More Articles Like This