अस्पताल में भर्ती हुए इजराइली PM नेतन्याहू, करीबी सहयोगी को बनाया गया कार्यवाहक प्रधानमंत्री

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Benjamin Netanyahu Prostate Surgery: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इन दिनों अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. लगातार बिगड़ते स्वास्थ्य के चलते 75 वर्षीय नेतन्याहू को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. जहां उनकी प्रोस्टेट सर्जरी हुई और उनका ये ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा. नेतन्याहू की सेहत में सुधार होने तक उनके करीबी सहयोगी यारिव लेविन कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में जिम्मा संभालेंगे.

युद्ध में उलझे रहने के कारण स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे रहे नेतन्याहू

इजराइल के सरकारी कार्यलय ने इस बात की जानकारी दी कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के मूत्र मार्ग में संक्रमण का पता चला. जिसके बाद उनका मेडिकल ट्रीटमेंट शुरू हुआ. बता दें कि नेतन्याहू इस वक्त कई शारीरिक समस्याओं से जूझ रहे हैं. नेतन्याहू के करीबियों ने जेरूसलम पोस्ट को बताया कि लगातार युद्ध में उलझे इजराइल के प्रधानमंत्री होने की वजह से वो कई दिनों से अपनी स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे रहे थे.

सर्जरी से पहले अदालत को दी गई जानकारी

बेंजामिन नेतन्याहू की सर्जरी से पहले उनके वकील एमित हदाद ने अदालत को जानकारी दी थी कि वो ऑपरेशन के लिए जा रहे हैं, जिसके कारण उन्हें कुछ दिनों तक हॉस्पिटल में ही रहना पड़ेगा. ऐसे में उन्हें गवाही देने के लिए आने के लिए बाधित न किया जाए. अदालत ने इसे मंजूरी दे दी थी.

नेतन्याहू ने करवाई थी हर्निया की सर्जरी

बता दें कि, इसी साल मार्च में बेंजामिन नेतन्याहू ने हर्निया की सर्जरी करवाई थी. इस दौरान यारिव लेविन ने ही अस्थायी रूप से प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाला था. वहीं, पिछले साल जुलाई में नेतन्याहू को एरिथमिया से पीड़ित होने के बाद पेसमेकर लगवाने के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

ये भी पढ़ें- Jimmy Carter Death: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन, 100 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

Latest News

पोलियो मुक्त नहीं हो पा रहा पाकिस्तान, सामने आया नया मामला

Pakistan Polio: साल बदल गया लेकिन पाकिस्‍तान का हाल नहीं बदला है. यह देश पोलियो मुक्‍त नहीं हो पा...

More Articles Like This