Israel: PM नेतन्याहू ने अपने बेटे को भी नहीं छोड़ा, सबके सामने लगाई फटकार, जानिए मामला

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel: इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू अपने सख्त और क्रूर फैसले के लिए जाने जाते हैं. गलती होने पर नेतन्याहू न तो अपने दोस्त को बख्‍शते हैं और न ही दुश्मन को. इस बार पीएम नेतन्याहू के लपेटे में उनका बड़ा बेटा भी आ गया. सोशल मीडिया पर पीएम नेतन्याहू ने अपने बेटे की सबके सामने क्‍लास लगा दी है. नेतन्याहू के इस कार्रवाई पर इजरायल के लोग चर्चा कर रहे हैं.

जानिए पूरा मामला

बता दें कि नेतन्याहू के बड़े बेटे याईर नेतन्याहू एक पॉडकास्ट चलाते हैं. याईर सोशल मीडिया पर भी खूब सक्रिय रहते हैं. जब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने फिलिस्तीन को अलग देश का दर्जा देने की बात कही तो याईर अपना आपा खो बैठे. सोशल मीडिया पर याईर ने मैक्रों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए मैक्रों को भाड़ में जाने तक के लिए कह दिया.

याईर के इस पोस्ट की खूब आलोचना हुई. उनके संस्कार तक पर सवाल उठने लगे. ऐसे में याईर भी इजरायली के निशाने पर आ गए, जिसके बाद पीएम नेतन्याहू को खुद आगे आना पड़ा. पीएम नेतन्याहू ने पोस्ट लिखकर अपने बेटे याईर को फटकार लगाई और लोगों से इस मामले को तूल न देने का आग्रह किया.

नेतन्याहू ने पोस्ट में लिखा…

बेंजामिन नेतन्याहू ने पोस्‍ट में लिखा कि आप यहूदी हैं और उनके समर्थन में बात रखना गलत नहीं है, लेकिन भाषा की मर्यादा जरूरी है. बड़े लोगों का जवाब अदब में देना चाहिए, न कि इस तरह घटिया भाषा में. प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने आगे लिखा कि ये मुद्दा इतना बड़ा नहीं है कि लोग इस पर चर्चा करें. हमें इजरायल और यहां के लोगों के हित में बात करनी चाहिए. फ्रांस का जो कदम है, वो गलत है और सभी लोग उस पर चर्चा न करें.

यहां रहते हैं याईर नेतन्याहू

बेंजामिन के सबसे बड़े बेटे याईर बेंजामिन शुरुआती पढ़ाई-लिखाई के बाद अमेरिका चले गए. वह यहीं पर मियामी में रहते हैं. याईर अपने भड़काऊ टिप्पणी के कारण सुर्खियों में रहते हैं. कई मौकों पर उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी इजरायल में दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें :- ट्रंप की टैरिफ नीति का चीन पर कोई असर नहीं, निर्यात में 12.4 प्रतिशत की वृद्धि

Latest News

Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर, यहां जानें आपके शहर में क्या है रेट?

Petrol Diesel Price 24 April 2025: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This

Exit mobile version