Israel PM Netanyahu: गाजा में चल रहे युद्द के बीच ही इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भी संकट में है. दरअसल, नेतन्याहू को उन्हीं के सरकार के एक कैबिनेट मंत्री ने अल्टीमेटम जारी किया है. गाजा में चल रहे युद्ध के दौरान ही इजरायली नेताओं के बीच तनाव बढ़ता दिख रहा है, जिसके कारण इजरायली युद्ध कैबिनेट के सदस्य बेनी गैंट्ज का सरकार से इस्तीफा देने की धमकी बना है.
गाजा से युद्द छेड़ने की मांग
सीएनएन यानी केबिन न्यूज नेटवर्क के रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा में युद्ध के लिए तीन सप्ताह के अंदर ही कोई नई योजना बनाई जा सकती है. क्योंकि पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को पूर्व इजरायली रक्षा मंत्री गैंट्ज ने चेतावनी देते हुए कैबिनेट को 8 जून तक हमास के खिलाफ युद्ध की योजना तैयार करने की मांग की है.
सरकार से हटने की चेतावनी
गैंट्स ने वार्निंग में कहा है कि यदि उनकी यह मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वह सरकार से हट जाएंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि योजना में हमास को खत्म करना, गाजा पट्टी में एक वैकल्पिक सरकार स्थापित करना, बंधकों को वापस लाना, उत्तर में इजरायली निवासियों को वापस लाना आदि शामिल है.
निर्णायक फैसला लें नेतन्याहूः गैंट्स
बेनी गैंट्ज ने कहा कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को “जीत और राजधर्म” के बीच चयन करना होगा. यदि नेतन्याहू ऐसे ही नेतृत्व करना चुनते हैं, तो देश रसातल में चला जाएगा, हम सरकार से हट जाएंगे, लोगों की ओर रुख करेंगे और एक ऐसी सरकार बनाएंगे जो वास्तविक जीत दिला सके.
गैंट्स की धमकी खारिज
इसके अलावा, गैंट्ज ने स्वीकार किया कि इस युद्ध का नागरिकों पर हानिकारक प्रभाव पड़ रहा है, लेकिन जोर देकर कहा कि “निर्णायक निर्णय” की जरूरत है. इस दौरान इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने बेनी गैंट्ज की सरकार छोड़ने की धमकी को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा है कि हमास के खिलाफ युद्ध योजना के लिए उन्होंने जो अल्टीमेटम दिया है, उससे इजरायल को नुकसान होगा.
इसे भी पढ़े:-Kyrgyzstan Indian Students: किर्गिस्तान में भारतीय छात्रों पर भी हो रहे हमले, भारत सरकार ने जारी की एजवाइजरी