Israel: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने गठबंधन का विस्तार करते हुए अपने कट्टर विरोधी गिदोन सार को मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया है. पीएम नेतन्याहू ने रविवार को इसका ऐलान किया. विश्लेषकों के मुताबिक, नेतन्याहू ने सरकार में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया है. गिदोन सार के प्रधानमंत्री के साथ तनावपूर्ण संबंध रहे हैं. वह कभी नेतन्याजू की लिकुड पार्टी के उभरते हुए सितारे थे, लेकिन 4 साल पहले उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी. इसके बाद सार ने अलग पार्टी का गठन किया था. सार को बिना किसी विभाग के मंत्री के रूप में सरकार में शामिल किया गया है.
देश की भलाई के लिए दरकिनार किया मतभेद
पीएम नेतन्याहू ने कहा कि राष्ट्र की भलाई के लिए उन्होंने गिदोन सार से मतभेदों को दरकिनार कर लिया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नेतन्याहू ने कहा कि देश के लिए जंग जीतने के लिए एकता बहुत जरूरी है. लेबनान में हिजबुल्लाह के साथ इजरायल के बढ़ते युद्ध से पहले, नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को हटाने और सार को इस पद पर नियुक्त करने की इच्छा व्यक्त की थी. गिदोन सार के मंत्रिमंडल में शामिल होने से 120 सीट वाली संसद में नेतन्याहू के बहुमत वाले गठबंधन के पास कुल 68 सीट हो गई हैं.
बिना किसी विभाग के मंत्री बने सार
नेतन्याहू ने बताया कि समझौते के तहत, गिदोन सार बिना किसी विभाग के मंत्री के तौर पर काम करेंगे. वह उस सुरक्षा कैबिनेट में शामिल होंगे, जिस पर पश्चिम एशिया में इजरायल के शत्रुओं के खिलाफ जारी युद्ध के प्रबंधन की निगरानी है. इससे पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि गिदोन सार को रक्षा मंत्री का पद मिल सकता है और मौजूदा मंत्री योआव गैलेंट को हटाया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 57 वर्षीय सार को भी उम्मीद थी कि वह नेतन्याहू के एक और विरोधी एवं रक्षा मंत्री योआव गैलेंट की जगह लेंगे. लेकिन बताया जा रहा है कि इजरायल की उत्तरी सीमा पर हिजबुल्लाह के साथ लड़ाई तेज होने के चलते गैलेंट फिलहाल पद पर बने रहेंगे.
ये भी पढ़ें :- 2 अक्टूबर को लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, आसमान में दिखाई देगा रिंग ऑफ फायर, क्या भारत में दिखेगा?