Israel News: इजराइल द्वारा शीर्ष हिजबुल्लाह कमांडर फुआद शुक्र और हमास चीफ इस्माइल हानिया के हत्या के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव और बढ़ गया है. दोनों की हत्या का आरोप इस्राइल पर है. इसलिए इस्राइल को लगातार जवाबी कार्रवाई की धमकियां मिल रही हैं. इस पर इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि वह किसी भी हमले के लिए तैयार हैं.
‘जो हम पर हमला करेगा, हम…’
बेंजामिन नेतन्याहू कहा, इस्राइल किसी भी स्थिति के लिए, चाहे वो रक्षात्मक हो या आक्रामक, उच्च स्तर की तैयारी कर रहा है. उन्होंने आगे कहा, हमारे विरुद्ध किसी भी आक्रामक कार्रवाई की बहुत बड़ी कीमत चुकाएंगे, जो हम पर हमला करेगा, हम उस पर जवाबी हमला करेंगे.
हसन नरसल्ला ने दी थी धमकी
इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला ने गुरुवार, 01 अगस्त को चेतावनी दी थी कि लेबनान का सशस्त्र समूह मंगलवार को इस्राइल द्वारा बेरूत के एक उपनगर में किए गए हमले में उसके शीर्ष सैन्य कमांडर फुआद शुकर की हत्या का जवाब देने के लिए बाध्य है.
इस्राइल काट्ज ने हसन सरल्ला के बयान पर किया पलटवार
इसके बाद हसन नसरल्ला के बयान पर पलटवार करते हुए इस्राइल के विदेश मंत्री इस्राइल काट्ज ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट कर कहा, हसन नसरल्ला भारी कीमत चुकाने से पहले शेखी बघारने वाले भाषणों, धमकियों और झूठ को बंद करो. हम उत्तरी क्षेत्र के निवासियों की सुरक्षा बहाल करने के लिए पूरी ताकत के साथ काम करेंगे.
यह भी पढ़े: Haridwar: हर की पैड़ी पर अचानक बढ़ा गंगा का पानी, कांवड़ यात्रियों ने ऐसे बचाई जान