ईरान के साथ तनाव के बीच इस्राइली पीएम नेतन्याहू ने दी चेतावनी, जानिए क्या कहा…

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel News:  हमास नेता इस्माइल हानिया की अपनी धरती पर हत्या के बाद ईरान ने इस कत्ल का बदला लेने का ऐलान किया है. ईरान ने कहा है कि वह इस कत्‍ल का बदला जरूर लेगा. इजरायल को इस हत्या का जिम्मेदार ठहराते हुए ईरान ने हमला करने के संकेत दिए हैं. ईरान के नेताओं की तरफ से आ रहे आक्रामक बयानों के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पीएम नेतन्याहू ने रविवार को दुश्मन देशों को धमकी देते हुए कहा कि जो भी हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसे भारी कीमत चुकानी होगी.

इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने दी धमकी

इस्राइली पीएम नेतन्याहू ने रिवजनिस्ट जायोनिज्म के नेता और संस्थापक जीव जाबोटिंस्की की मृत्यु की वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘हमास पर सैन्य दबाव बढ़ाने से ही युद्ध के सभी उद्देश्य पूरे होंगे, जिससे हमारे सभी बंधक, जिनमें जीवित और मृत शामिल हैं, उनकी घर वापसी हो सकेगी.’ नेतन्याहू ने कहा, ‘ईरान और उसके अनुयायी हमें आतंकवाद के चंगुल में फंसाना चाहते हैं. लेकिन, हम हर मोर्चे पर और हर क्षेत्र में उनके खिलाफ खड़े होने के लिए दृढ़ हैं. जो कोई भी हमें नुकसान पहुंचाना चाहेगा, उसे बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.’

पश्चिम एशिया में चरम पर तनाव

बता दें कि ईरान में बीते दिनों हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हानिया की हत्या कर दी गई थी. वहीं, उससे कुछ घंटे पहले ही बेरूत में हिजबुल्ला के शीर्ष कमांडर को ढेर कर दिया गया था. इस्राइल पर दोनों हत्याओं का आरोप लगा है. हानिया की हत्या से नाराज ईरान ने इस्राइल पर हमले की धमकी दी है. वहीं, हिजबुल्ला भी इस्राइल पर लगातार हमले कर रहा है.

यह भी पढ़े: Jammu-Kashmir: LOC पर संदिग्‍ध घुसपैठियों की हलचल, जवानों ने की फायरिंग, तलाशी अभियान जारी

Latest News

Stock Market: आज शेयर बाजार में शानदार उछाल, जानें कितने अंक चढ़े सेंसेक्स-निफ्टी

Stock Market: आज लंबे समय बाद भारतीय शेयर बाजार में जोरदार उछाल दर्ज की गई. शुक्रवार को बाजार हरे निशान...

More Articles Like This