इजरायल के शोधकर्ताओं ने की सदियों पुरानी खेती की खोज, जल संकट की समस्याओं का समाधान निकालेगी ‘इस्लामिक तकनीक’

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Researcher discovered Old Farming Technique: इजरायल से एक अच्‍छी खबर सामने आई है. दरअसल, इजरायल के शोधकर्ताओं ने एक बेहद पुरानी तकनीक की खोज की है, जिसका इस्‍तेमाल 9वीं से 12वीं सदी के बीच इस्‍लाम को मानने वाले किया करते थे. उस वक्‍त इजरायल जैसे देशों का कोई अस्तित्‍व में नहीं था.

शोधकर्ताओं के मुताबिक, इस बेहतरीन तकनीक का उपयोग सैकड़ों साल पहले अरब और आसपास के उन मुस्लिम इलाकों में किया जाता था, जहां पानी की अत्यंत कमी होती थी.

कई समस्‍याओं का निकल सकता है हल

दरअसल, पुराने समय में रेतीले इलाकों में यह तकनीक पुरानी वाटर हार्वेस्टिंग की तकनीक हुआ करती थी. ऐसे में इस तकनीकी का इस्‍तेमाल आज दुनियाभर में जल संकट फैले होने के कारण खतरें में पड़ी खेती को बचाने के लिए किया जा सकता है. साथ ही इससे और भी कई समस्याओं का हल निकाला जा सकता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, इस शोध को रहमत गान के बार-इलान यूनिवर्सिटी और यरूशलेम की इजराजल एंटीक्विटीज अथॉरिटी के शोधकर्ताओं ने किया है, जिसमें ईरान, गाजा, मिस्र, अल्जीरिया और इबेरिया के अटलांटिक तटों के एक्सपर्ट्स ने इजरायल के भूमध्यसागर पर तटों पर पानी बचाने और मिट्टी को खेती के लिए बेहतर बनाने की तकनीकों पर काम किया है.

जलसंकट की समस्‍याओं का होगा समाधान

शोधकर्ताओं के मुताबिक, ये ऐसी फायदेमंद तकनीक है, जिसका इस्तेमाल आज के समय में सूखे और सीमांत इलाकों में पानी की कमी और भोजन के लिए बढ़ती चुनौतियों का सामना करने के लिए किया जा सकता है.

इसे भी पढें:-जस्टिन ट्रूडो ने विदेशी नागरिकों के लिए पेश किया नया इमिग्रेशन प्रोग्राम, कनाड़ा में रहने वाले भारतीयों को होगा फायदा

Latest News

Syria: महिला के साथ HTS लीडर की तस्वीर पर छिड़ा विवाद, जानें क्या हैं मामला

Syria Jolani Photo Controversy: सीरिया में असद सरकार का पतन कराने वाले HTS लीडर अबु मोहम्मद अल-जुलानी की एक महिला...

More Articles Like This

Exit mobile version