Israel Strike Syria: इजरायल ने सीरिया के अलेप्पो शहर में की बमबारी, रक्षा सुविधा और वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र को बनाया निशाना

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Strike Syria: इजरायल ने गुरुवार की रात सीरिया के अलेप्पो शहर के दक्षिणी इलाके में स्थित सीरियाई सेना के ठिकानों पर हमला किया है. इस दौरान उन्‍होंने अल-सफीरा शहर के पास स्थित रक्षा सुविधा और वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र को निशाना बनाया. सीरिया के अंदर यह हमले इजरायल की ओर से किए जा रहे ताजा हवाई हमलों का एक हिस्सा हैं, जो बशर अल-असद की सत्ता के गिरने के बाद तेजी से बढ़े हैं.

सीरियाई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीरिया के अलेप्पो के दक्षिण में रक्षा कारखानों पर इजरायली हमले के दौरान 7 बड़े विस्फोट सुने गए. फिलहाल इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. वहीं, इस हमलें को लेकर अल-सफीरा क्षेत्र के एक निवासी ने बताया कि ये हमले इतने जोरदार थे कि जमीन हिल गई और घरों के दरवाजे और खिड़कियां खुल गईं.

सीरियाई नौसेना पर भी हमले

बता दें कि इजरायल ने पिछले कुछ हफ्तों के अंदर ही 500 से ज्यादा हवाई हमले किए हैं, जिनमें सीरियाई नौसेना पर भी हमले शामिल हैं. इसके अलावा, इजरायल ने गोलान हाइट्स के पास स्थित बफर जोन पर भी नियंत्रण स्थापित कर लिया है. कई मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इजरायली सेना को दमिश्क से केवल 20 किलोमीटर की दूरी पर देखा गया है.

इजरायली हमले से हिजबुल्लाह को नुकसान

रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के इन हमलों से हिजबुल्लाह और सीरिया के अन्य समर्थक गुटों को भी भारी नुकसान हुआ है. साथ ही इजरायल के लगातार हमलों के चलते सीरिया में अस्थिरता और बढ़ गई है, जिससे क्षेत्र में संघर्ष और जटिल हो गया है.

ये भी पढ़ें:-मोदी सरकार में UPA शासन की तुलना में अधिक नौकरियां हुई सृजित: आरबीआई डेटा

More Articles Like This

Exit mobile version