Israel- Syria: सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के देश छोड़ने की खबर के बाद इजरायल ने उनकी शासन से जुड़ी एक केमिकल फैक्ट्री हमला किया है. इजरायल ने ऐसा इसलिए किया ताकि विद्रोही हथियार कारखाने पर कब्जा न कर पाएं. इसके साथ ही सीरिया बॉर्डर के साथ लगे गोलान हाइट्स में टैंक तैनात कर दिए हैं. दरअसल, विद्रोहियों की लगातार बढ़त को देखते हुए इजरायल की टेशन में आ गया है.
इस वजह से किया हमला
आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट-जनरल ने सीरियाई बॉर्डर के दौरे पर कहा कि आईडीएफ यह सुनिश्चित करने के लिए निगरानी कर रहा है कि सीरिया की ओर से कोई भी हमारी ओर न बढ़े. बहुत मजबूत आक्रामक और रक्षात्मक प्रतिक्रिया को जरूरत पड़ने पर तैयार किया जाएगा. इससे पहले इजरायल की सेना ने कहा था कि स्थिति को देखते हुए आईडीएफ ने सीरिया बॉर्डर से लगे गोलान हाइट्स क्षेत्र में सैनिकों को तैनात करने का निर्णय लिया था.
पीएम विपक्ष को सत्ता सौंपने को तैयार
बशर अल-असद के देश छोड़ने के बाद सीरिया के पीएम मोहम्मद गाजी जलाली ने एक वीडियो जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा कि वह सत्ता को शांतिपूर्ण ढंग से विपक्ष को देने के लिए तैयार हैं. बशर अल असद के देश छोड़ने की रिपोर्ट के बीच उन्होंने कहा कि ‘मैं अपने आवास पर ही हूं और कहीं नहीं गया हूं. ऐसा इसलिए क्योंकि मुझे अपने देश से प्रेम है.
ये भी पढ़ें :- Merry Christmas 2024: हैप्पी क्रिसमस की जगह क्यों बोलते हैं Merry Christmas? जानिए क्या है वजह