Israel: सीरिया के बफर जोन में कब्जे को लेकर इजरायल के पीएम ने बड़ा ऐलान किया है. पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि इजरायल सीरिया के बफर जोन से निकट भविष्य में भी अपना कब्जा नहीं हटाएगा. इजरायली सेना वहां आगे भी डटी रहेगी. पीएम नेतन्याहू ने कहा कि इजरायली सेना सीरियाई बॉर्डर पर बफर जोन में और विशेष रूप से माउंट हरमोन की चोटी पर तब तक मौजूद रहेगी, जब तक कोई अन्य व्यवस्था नहीं हो जाती.
माउंट हरमोन की चोटी इजरायल के लिए महत्वपूर्ण
पीएम नेतन्याहू ने कहा कि वह 53 साल पहले एक सैनिक के तौर पर माउंट हरमोन की चोटी पर वह खुद भी गए थे, लेकिन हालिया घटनाओं को देखते हुए इजरायल की सुरक्षा के लिए इस चोटी का महत्व और ज्यादा बढ़ गया है. इसलिए इजरायली सुरक्षा बल वहां बफर जोन में अपना कब्जा जमाए रखेंगे.
सीरियाई क्षेत्र में पहली बार पहुंचे पीएम नेतन्याहू
पहली बार इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने सीरियाई क्षेत्र में प्रवेश किया है. पीएम नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज के साथ बफर जोन का दौरा किया. सीरिया में बशर अल-असद सरकार के पतन और विद्रोहियों संगठन के कब्जे के कुछ दिनों बाद इजरायल ने बफर जोन ‘गोलान हाइट्स’ की सीमा से लगे दक्षिणी सीरिया के एक हिस्से पर अपना कब्जा जमा लिया.
टुकड़ियां तैनात करने का निर्देश
रक्षा मंत्री कैट्ज ने बताया कि दौरे के दौरान इजरायली सेना को शीघ्र ही वहां टुकड़ियां तैनात करने का निर्देश दिया गया है. इस क्षेत्र में उनकी लंबे समय तक मौजूदगी हो सकती है. अब इजरायल की सेना यहां पर निकट भविष्य में अपना कब्जा नहीं छोड़ेगी.
ये भी पढ़ें :- Bikaner: फायरिंग रेंज में हादसा, फट गया बम, दो सैनिकों की मौत, तीसरा गंभीर