इजराइल ने यमन पर किया हवाई हमला, इस बात का लिया बदला; 3 की हुई मौत

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Attack On Yemen: इजराइली हमले में यमन को भारी नुकसान पहुंचा है. बताया जा रहा है कि इजराइल ने एयर स्ट्राइक कर के उसके बंदरगाह, ऑयल डिपो और पावर स्टेशन सबको तबाह कर दिया है. जानकारी के अनुसार यमन में हुए इस हमले के कारण तीन लोगों की मौत हुई है. वहीं. 80 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी खबर है. इजरायल ने F-35 और F-16 लड़ाकू विमान से इस हमले को अंजाम दिया है. बता दें कि इजरायल द्वारा किए गए इस एयर स्ट्राइक में आठ F-35 और पांच F-16 लड़ाकू विमान शामिल थे.

दरअसल, इजरायल ने यमन के अल-होदेदा इलाके में ऑयल डिपो और एक पावर स्टेशन को निशाना बनाया. हमले के बाद यमन के कई पेट्रोल पंप को बंद करा दिया गया है. आइए आपको बताते हैं कि इजराइली हमले में यमन को कितना हुआ नुकसान?

इजरायल ने लिया बदला

जानकारी दें कि इजरायल ने तेल अवीव पर हूती ड्रोन हमले का बदला लेने के लिए ये हमला किया है. हुती ड्रोन से हुए हमले के कारण 1 शख्स की मौत हुई थी. हुती हमले के बाद शहर में दहशत का माहौल था. इजराइल की सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल उठने लगे थे. हूती ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. हमले के दो दिन बाद इजराइल ने यमन पर जबरदस्त एयर स्ट्राइक कर दी.

अब हूती के निशाने पर इजराइल

आपको बता दें कि हिजबुल के बाद हूती लड़ाकों के निशाने पर इजरायल है. हाल के दिनों में हूती के लड़ाकों ने अमेरिकी दूतावास पर ड्रोन से हमला किया था. लेकिन इससे दूतावास को कोई खास नुकसान नहीं हुआ था. इस हमले में 1 शख्स की मौत की खबर सामने आई थी. यमन हूती के सैन्य प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि गाजा युद्ध में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए इजराइल को निशाना बनाया.

इस हमले को लेकर हूती विद्रोहियों का कहना है कि वे गाजा युद्ध विराम होने तक इजराइल और अमेरिका से जुड़े ठिकानों को निशाना बनाते रहेंगे. हालांकि, इजराइल के इस हमले के बाद हूती फिर पलटवार कर सकता है. ऐसे में जंग का एक नया फ्रंट खुल सकता है.

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन ने PM मोदी से फोन पर की बात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Latest News

Manipur Violence: जेपी नड्डा ने खरगे को लिखा पत्र, कहा- ’90 के दशक में लिए गए गलत फैसलों को..’

Manipur Violence: इस साल की शुरुआत में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मणिपुर में हिंसा के मुद्दे को...

More Articles Like This

Exit mobile version