ब्रिटेन और इजरायल के बीच बढ़ा तनाव, हिरासत में लिए गए दो ब्रिटिश सांसद

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel-UK Relations: फिलिस्‍तीन और ईरान के साथ तनाव के बीच इजरायल अब ब्रिटेन से पंगा ले लिया है. इजरायल ने ब्रिटेन के दो सांसदों को हिरासत में लिया और उन्‍हें देश में प्रवेश देने से मना कर दिया. शनिवार को ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी ने इसे अस्‍वीकार्य और अत्‍यंत चिंताजनक बताया है. ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक, सत्तारूढ़ लेबर पार्टी के युआन यांग और अब्तिसाम मोहम्मद लंदन से इजरायल के लिए रवाना हुए, लेकिन उन्हें इजरायल में एंट्री करने से रोक दिया गया और निर्वासित कर दिया गया. इजरायल के इस कदम से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है.

इजरायल के सामने कराया विरोध दर्ज

डेविड लैमी ने एक बयान में कहा, “यह अस्वीकार्य, प्रतिकूल और अत्यंत चिंताजनक है कि इजरायल जाने वाले संसदीय प्रतिनिधिमंडल के दो ब्रिटिश सांसदों को इजरायली अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया और उन्हें एंट्री देने से मना कर दिया.” लैमी कहा कि मैंने इजरायल सरकार में अपने समकक्षों को स्‍पष्‍ट कर दिया है कि ब्रिटिश सांसदों के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए. हम अपना समर्थन देने के लिए आज रात दोनों सांसदों के संपर्क में हैं.

ब्रिटेन-इजरायल में आई दरार

बता दें कि गाजा में हालिया हमलों के बाद ही इजरायल और ब्रिटेन के संबंधों में दरार आई है. ब्रिटिश सरकार का ध्यान युद्ध विराम की वापसी सुनिश्चित करने और खून-खराबे को रोकने, बंधकों को रिहा कराने और गाजा में संघर्ष खत्म करने पर है. जिसके वजह से इजरायल ब्रिटेन के इस रुख से नाराज दिख रहा है.

गाजा में फिर शुरू हुआ सैन्य अभियान

बीते मार्च में युद्ध विराम तोड़ते हुए इजराइल ने गाजा में फिर से हमले शुरू कर दिए हैं. इजरायल का कहना है कि यह हमास आतंकियों से बंधकों को मुक्त करने के लिए मजबूर करने की रणनीति है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले महीने इजरायल द्वासरा फिर से हमले शुरू करने के बाद से 1,249 लोग मारे गए हैं. इस तरह युद्ध शुरू होने से अब तक कुल मौतों की संख्या 50,609 तक पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें :- अमेरिका को बड़ा झटका, इस दिग्ग्ज कंपनी ने लग्जरी गाड़ियों की सप्लाई पर लगाई रोक

 

Latest News

IPL 2025 MI Vs RCB: वानखेड़े में Ro-Ko के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला आज, जानें मुंबई-बेंगलुरु का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

IPL 2025 MI Vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 20वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और रॉयल...

More Articles Like This

Exit mobile version