Israel vs Canada: गाजा संघर्ष दिन-प्रतिदिन और भी भयावह होता जा रहा है, जिसे लेकर पूरी दुनिया में चर्चा जल रही है. इसी बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी द्वारा हाल ही में गाजा को लेकर दिए गए बयान पर नाराजगी जताई है. इसके साथ ही उन्होंने अपने बयान के लिए कनाडाई पीएम से माफी मांगने के लिए भी कहा है.
दरअसल, कनाड़ा में इन दिनों चुनाव का माहौल है, ऐसे में कनाडा के प्रधानमंत्री के एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान भीड़ में खड़े एक व्यक्ति ने चिल्लाकर कहा कि कार्नी फिलिस्तीन में नरसंहार हो रहा है, इसके जवाब में कनाडाई पीएम ने कहा कि धन्यवाद, मुझे पता है…साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यही कारण है कि हमारे पास हथियार प्रतिबंध है. कार्नी के इस बयान पर इजरायली पीएम ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी.
कार्नी के जवाब पर भड़के नेतन्याहू
इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मार्क कार्नी को अपना गैर-जिम्मेदाराना बयान वापस लेना चाहिए. नेतन्याहू ने कहा कि कनाडा ने हमेशा सभ्यता और सच्चाई का साथ दिया है और कार्नी को भी यही करना चाहिए.
कार्नी को करना चाहिए इजरायल का समर्थन
इतना ही नहीं, उन्होने आगे कहा कि इजरायल एकमात्र यहूदी राज्य है, जो हमास के खिलाफ न्यायपूर्ण तरीके से युद्ध लड़ रहा है, जिसे कार्नी को समर्थन देना चाहिए, ना कि उस पर हमला करना. हालांकि नेतन्याहू के इस प्रतिक्रिया पर कनाडाई पीएम ने अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा कि उन्होंने नरसंहार शब्द नहीं सुना और वह केवल हथियारों पर लगे प्रतिबंध का जिक्र कर रहे थे.
बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद से शुरू हुए इजरायल-हमास युद्ध ने फिलिस्तीन में भाड़ी तबाही मचाई है. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक इस युद्ध में 50000 से ज्यादा फिलिस्तीनी लोग मारे जा चुके है, जबकि लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है.
इसे भी पढें:-अमेरिका में भारतीय मूल के म्युनिसिपल काउंसलर आनंद शाह की बढ़ी मुश्किलें, लगा ये आरोप