सीरिया में इजरायल का एक्शन जारी, एयरडिफेंस नेटवर्क के बाद नौसेना को किया ध्वस्त

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israeli Action on Syria: सीरिया में तख्‍तापलट के बाद इजरायल लगातार हवाई हमले कर रहा है. अब इजरायल ने बड़ा हमला करते हुए सीरिया की नौसेना को भी नष्‍ट कर दिया है. बता दें कि इससे पहले इजरायल ने एयर स्‍ट्राइक करके सीरिया के एयरफोर्स और एयर डिफेंस नेटवर्क को तबाह कर दिया. साथ ही उसने कब्‍जे वाले गोलान हाइट्स के अंदर तक अपनी सेना तैनात कर दी है. अब नौसेना को भी तबाह कर दिया है.

सीरियाई नौसेना ध्‍वस्‍त

सीरिया के एक युद्ध पर्यवेक्षक ने बताया कि इजरायल ने सीरिया में भीषण हवाई हमले किए हैं और इजरायली सैनिक देश में और अंदर घुस गए हैं. इजरायल के रक्षा मंत्री ने ऐलान करते हुए कहा कि उनकी सेना ने सीरिया की नौसेना को नष्ट कर दिया है. इस बीच इजरायल ने सीरिया के भीतर ‘बफर जोन’ में घुसने की बात स्वीकार की है. हालांकि यह साफ नहीं है कि उसके सैनिक उस क्षेत्र से आगे बढ़े हैं या नहीं, जिसे 50 वर्ष से भी पहले स्थापित किया गया था.

इजरायल ने इस बात से किया इनकार

फिलहाल, इजरायल ने इस बात से नकारा है कि वह सीरिया की राजधानी दमिश्क की ओर बढ़ रहा है. इजरायली रक्षा मंत्री काट्ज ने कहा कि उनका देश दक्षिणी सीरिया में एक विसैन्यीकृत क्षेत्र बनाना चाहता है. काट्ज ने हाइफा में नौसेना बेस पर कहा कि सेना ‘‘सीरिया में आतंकवाद को जड़ें जमाने से रोकने के लिए दक्षिणी सीरिया में हथियारों और आतंकवादी खतरों से मुक्त रक्षा क्षेत्र स्‍थापित करेगी. इसमें इजरायल की कोई स्थायी उपस्थिति नहीं होगी.

बफर जोन में हैं इजरायली सैनिक

इजरायल ने यह भी कहा कि वह संदिग्ध रासायनिक हथियार ठिकानों और भारी हथियारों पर हमला कर रहा है ताकि उन्हें आतंकियों के हाथों में पड़ने से रोका जा सके. इस बीच ब्रिटेन से संचालित ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि असद सरकार के गिरने के बाद इजरायल ने सीरिया में 300 से अधिक हवाई हमले किए हैं. इजरायली सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल नादाव शोशानी ने बताया कि उनके सैनिक अपने देश की रक्षा के लिए बफर जोन में ही ठहरे हुए हैं.

ये भी पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने किया बड़ा एलान, कहा- ‘2035 तक भारत का अपना अंतरिक्ष स्टेशन होगा’

 

Latest News

एलन मस्क के दौलत में ताबड़तोड़ इजाफा, नेटवर्थ 400 बिलियन डॉलर के पार

Elon Musk Net Worth: दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति एलन मस्‍क हर बीतते दिन के साथ संपत्ति के मामले में...

More Articles Like This