Israeli Hezbollah War: इजराइल के हमले से थर्राया लेबनान, जॉर्डन ने रद्द की सभी उड़ानें!

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israeli Hezbollah War: इजराइली सेना इन दिनों लेबनान पर हमलावर है. इजराइली हमले से लेबनान में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. इजराइल के हमले से हिजबुल्लाह बौखलाया हुआ है. वह इजराइल पर भीषण हमले की तैयारी कर रहा है. इसी बीच जॉर्डन के सिविल एविएशन रेगुलेटरी कमीशन ने एक बड़ा निर्णय लिया है.

दरअसल, लेबनान पर घातक हवाई हमले के बाद हिजबुल्लाह के साथ इजरायली सेना की जंग और तेज हो गई है. जिसे देखते हुए सिविल एविएशन रेगुलेटरी कमीशन ने अगली सूचना तक बेरूत के लिए एयरलाइनों की फ्लाइट्स को निलंबित कर दिया. यह जानकारी सरकारी समाचार एजेंसी पेट्रा ने दी है.

48 घंटे के लिए सभी उड़ानें निलंबित

बता दें कि इजरायली हवाई हमलों की वजह से लेबनान में 356 लोगों की मौत हुई है. देश की फ्लैग कैरियर रॉयल जॉर्डनियन एयरलाइंस ने कहा कि वह सिविल एविएशन रेगुलेटरी कमीशन के निर्देशों का पालन करते हुए 48 घंटे के लिए बेरूत के लिए उड़ानें निलंबित कर देगी. इस फैसले का असर बेरूत एयरपोर्ट के लिए सभी नेशनल एयरलाइन फ्लाइट्स पर पड़ेगा.

आपातकाल का ऐलान

इधर इजरायल सरकार ने नागरिकों पर हमलों के उच्च जोखिम को देखते हुए पूरे देश में विशेष आपातकाल का ऐलान कर दिया है. होम फ्रंट कमांड गाइडलाइन पहले की तरह जारी रहेंगे. हाइफा के उत्तर में गुरुवार तक स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई है. आतंकी समूह हिजबुल्लाह ने इजरायली हमले का पलटवार करते हुए गोलान हाइट्स, गैलील, कार्मेल और वेस्ट बैंक में रॉकेट दागे हैं. इसे देखते हुए इजरायल में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

लेबनान में स्थिति गंभीर

बता दें कि पिछले दो दिनों से इजारयल की ओर से लेबनान पर लगातार रॉकेट दागे जा रहे हैं. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टी की है कि इजरायली हमलों में 35 बच्चों और 58 महिलाओं सहित 492 लोग मारे गए और 1,000 से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं, लेबनानी अधिकारियों का कहना है कि देश को 80,000 से अधिक संदिग्ध इजरायली कॉल प्राप्त हुए, जिसमें उसके नागरिकों को खाली करने की चेतावनी दी गई.

More Articles Like This

Exit mobile version