पेजर ब्लास्ट को लेकर इजरायली पीएम का बड़ा कबूलनामा, कहा-

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel: बीते सितंबर महीने में लेबनान में पेजर ब्‍लास्‍ट हुआ था. जिसमें चरमपंथी ग्रुप हिजबुल्‍लाह और ईरान ने इजरायल को दोषी बताया था. पेजर ब्‍लास्‍ट में 40 लोग मारे गए थे. वहीं तीन हजार से अधिक हिजबुल्‍लाह के सदस्‍य घायल हो गए थे. उस दौरान इजरायल ने हमले की जिम्‍मेदारी नहीं ली थी. अब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू ने स्‍वीकारा है कि उन्‍होंने लेबनान में पेजर हमले की इजाजत दी थी. इजरायली प्रधानमंत्री के प्रवक्ता उमर दोस्तरी ने बताया कि रविवार को नेतन्याहू ने पुष्टि की है कि उन्होंने लेबनान में पेजर ब्लास्ट ऑपरेशन को हरी झंडी दी थी.

पहले इजरायल पर थी शक की सुई

17 और 18 सितंबर को हिजबुल्लाह के गढ़ों में हजारों पेजर ब्‍लास्‍ट हुए थे. इसके लिए पहले ही शक की सुई इजरायल पर लटकी थी. ईरान और हिजबुल्लाह ने पहले ही इजरायल को दोषी करार दिया था. इस ब्लास्ट के बाद हिजबुल्लाह के कुछ सदस्यों की उंगलियां चली गईं थीं. कुछ की आँखों की रोशनी चली गई, तो वहीं करीब 40 लोगों की जान चली गई थी.

इसलिए लेबनान में पेजर का होता है इस्तेमाल

उस दौरान हिजबुल्लाह ने पेजर में हुए विस्फोटों को अपने संचार नेटवर्क में इजरायली सेंध बताया था. तब ईरान और चरमपंथी हिजबुल्लाह ग्रुप के लड़ाकों ने हमले का बदला लेने की कसम खाई थी. लेबनान में पेजर डिवाइस का इस्‍तेमाल हिजबुल्लाह के सदस्य इजरायली लोकेशन ट्रैकिंग से बचने के लिए अपने संचार साधन के तौर पर करते हैं.

ये भी पढ़ें :- देश के 51वें मुख्य न्यायधीश बने जस्टिस संजीव खन्ना, राष्ट्रपति मुर्मु ने दिलाई शपथ

 

Latest News

ट्रंप के जीत के बाद भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी का बड़ा ऐलान, अमेरिका में 10 अरब डॉलर निवेश करने का बनाया प्लान

Adani investment in America:अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्‍ट्रपति चुनाव जीतने से भारत और अमेरिका के रिश्‍तों में नई...

More Articles Like This

Exit mobile version