इजरायली सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, गाजा के अस्पताल से पकड़े 100 लड़ाके

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच लगातार जंग जारी है. इजरायल ने हमास के खात्मे की ठान ली है. इस बीच इजरायली सेना को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है. इजरायली सुरक्षा बलों की ओर से बताया गया कि इजरायली सैनिकों ने उत्तरी गाजा के कमाल अदवान अस्पताल में छापेमारी के दौरान लगभग 100 संदिग्ध हमास आतंकवादियों को पकड़ा है. वहीं, गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों और हमास ने अस्पतालों में किसी भी आतंकवादी की मौजूदगी से इनकार कर दिया है. बताया जा रहा है कि इजरायल ने इस अस्पताल पर शुक्रवार को हमला बोला था.

100 लड़ाके पकड़े गए

इजरायली सेना ने कहा कि सैनिकों ने परिसर से लगभग 100 आतंकवादियों को पकड़ा, जिनमें वो आतंकवादी भी शामिल हैं जिन्होंने नागरिकों को निकालने के दौरान भागने का प्रयास किया था. अस्पताल के अंदर उन्हें हथियार, आतंकी फंड और खुफिया दस्तावेज मिले हैं. इस बीच आपको जानना चाहिए कि फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हमास और इजरायल के बीच एक साल से जारी जंग में 43,000 फलस्तीनी मारे जा चुके हैं.

हमास के आतंकियों ने किया हमला

इजरायल और हमास के बीच जारी जंग को एक साल से अधिक का वक्त हो चुका है. वर्तमान में इस जंग के थमने के कोई आसार नहीं हैं. इजरायल और हमास के बीच जंग उस वक्त में शुरु हुई थी, जब बीते साल अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने इजराइल पर हमला किया था.

हमास के आतंकियों ने हमला कर के करीब 1200 से अधिक इजरायली नागरिकों को मौत के घाट के उतार दिया था. वहीं, इन आतंकियों ने 50 लोगों को बंधक बना लिया था. इसी के साथ इजरायल ने पलटवार करते हुए गाजा में भीषण बमबारी की है, जो पिछले समय से लगातार जारी है.

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This