सीजफायर समझौते के बाद भी इजरायली सुरक्षा बलों ने किया हमला, हिजबुल्लाह का रॉकेट लॉन्चर तबाह

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IDF Attack: इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच सीजफायर समझौते के दो दिन बाद ही इजरायली सुरक्षा बलों (IDF) ने  दक्षिणी लेबनान में गाइडेड मिसाइल मैनुफैक्चरिंग साइट पर हमला कर दिया है. आईडीएफ ने एक एक बयान जारी कर बताया है कि यह हिजबुल्लाह की सबसे बड़ी गाइडेड मिसाइल मैनुफैक्चरिंग साइट थी, जो 1.4 किलोमीटर चौड़ी और 70 मीटर अंडरग्राउंडेड थी. जानकारी दें कि दोनों के बीच बुधवार को लगभग 14 महीने से चल रहे संघर्ष को खत्‍म करने वाले समझौते का ऐलान हुआ था.

जारी बयान में कहा गया है कि इजरायल के फाइटर जेट ने दक्षिणी लेबनान में सटीक हमला किया और इस साइट को पूरी तरह से नष्‍ट कर दिया. शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को यह हमला दक्षिणी लेबनान में आतंकवादी गतिविधि और हिजबुल्लाह के पोर्टेबल रॉकेट लॉन्चरों की गतिविधियों की पहचान के बाद किया गया था.

सीजफायर के बाद भी हमला

यह हमला लेबनान में इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष विराम लागू होने के बावजूद हुआ. आईडीएफ ने अपने बयान में कहा है कि दक्षिणी लेबनान में इजरायली सुरक्षाबल तैनात हैं, जो इजरायल को खतरे में डालने वाले किसी भी खतरे को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं. साथ ही सीजफायर का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ एक्‍शन के लिए तैयार है.

दक्षिण लेबनान के लोगों को दी थी चेतावनी

इस हमले से पहले शुक्रवार को इजरायली सुरक्षाबलों ने दक्षिणी लेबनान के 63 गांवों के निवासियों को अगले नोटिस तक अपने घरों में वापस न लौटने की चेतावनी दी थी. आईडीएफ के प्रवक्ता अविचाय एड्राई ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर प्रतिबंधित क्षेत्र को दर्शाने वाला एक नक्शा पोस्ट किया, जहां ये गांव स्थित हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि इस एरिया पर आने वाला कोई भी व्यक्ति खतरे में पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें :- Capt. Reya: भारत में पहली बार हुआ ऐसा, बाप-बेटी दोनों बनें वायुसेना का हिस्सा

Latest News

जॉर्जिया में सड़कों पर उतरे लोग, संसद में घुसने वाली थी गुस्साई भीड़, जानें क्या है माजरा

Georgia: जॉर्जिया में लोग अचानक सड़क पर उतर आए हैं. दरअसल यहां के लोग एक मामले को लेकर अपने...

More Articles Like This