इजरायल ने एक बार फिर बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर किया हमला, लेबनानी राष्ट्रपति ने दी चेतावनी

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israeli Warplanes: इजरायल के लड़ाकू विमानों ने एक बार फिर बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर हमला किया. हालांकि हमले से करीब एक घंटे पहले उन्‍होंने चेतावनी जारी की थी. बता दें कि नवंबर के अंत में संघर्ष विराम लागू होने के बाद से इस क्षेत्र पर इजरायल का यह तीसरा हमला है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल ने रविवार को बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर हमला किया, जिसके बाद इलाके में धुएं का एक बड़ा गुबार छा गया. इस दौरान इजरायल ने दो इमारतों के बीच स्थित एक शिविर को निशाना बनाया. बताया जा रहा है कि इस हमले में कुछ ट्रक क्षतिग्रस्त हो गए. गनीमत रही कि इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

इजरायल ने दी चेतावनी

वहीं, इस हमले से पहले इजरायल द्वारा जारी की गई चेतावनी में आईडीएफ (इजरायली सेना) ने कहा था कि वह हदाथ क्षेत्र में हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बना रही है और उसने निवासियों से हमले से पहले इन स्थानों से कम से कम 300 मीटर दूर जाने का आग्रह किया.

अल-जामौस के निकट हमले से पहले लेबनान की राजधानी के कुछ हिस्सों में लड़ाकू विमानों की आवाज सुनी गई, जहां निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए हवा में गोलियां चलाई गईं. बता दें कि इससे पहले इजरायल-हिजबुल्ला युद्ध के दौरान, इजरायली ड्रोन और लड़ाकू विमानों ने नियमित रूप से दक्षिणी उपनगरों पर बमबारी की थी, जहां हिजबुल्ला का व्यापक प्रभाव और समर्थन है.

चरमपंथियों का गढ़ है ये इलाका

दरअसल, इजरायल इस क्षेत्र को चरमपंथियों का गढ़ मानता है, जहां उसने हिजबुल्ला के प्रमुख हसन नसरल्ला समेत कई शीर्ष नेताओं को मार गिराया था. इजरायल का मानना है कि इस क्षेत्र में हिजबुल्ला ने हथियारों का जखीरा जमा कर रखा है और यही वजह है वो इन क्षेत्रों पर हमले कर रहा है. हालांकि लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ औन ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर इजराइली हमले की निंदा की है.

लेबनान के राष्‍ट्रपति ने दी चेतावनी

राष्ट्रपति जोसेफ औन ने युद्ध विराम के मध्यस्थ के रूप में अमेरिका और फ्रांस से ‘‘अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने’’ और इजरायल पर हमले रोकने के लिए दबाव डालने का आह्वान किया. इसके साथ ही उन्होंने यह चेताया है कि क्षेत्र में इजरायल की इस तरह की कार्रवाई से ‘‘स्थिरता को नुकसान पहुंचा है’’ और गंभीर सुरक्षा खतरों का जोखिम है.

अन्‍य विकल्‍पों का सहारा लेगा संगठन

इसके अलावा, लेबनान के हिजबुल्ला समूह के नेता शेख नईम कासिम ने भी हाल ही में चेतावनी दी है कि अगर इजरायल, लेबनान पर हमले जारी रखता है, और लेबनान सरकार उन्हें रोकने के लिए कार्रवाई नहीं करती है, तो समूह अंततः अन्य विकल्पों का सहारा लेगा.

चार लोगों की गई जान

बता दें कि इससे पहले 28 मार्च को भी इजरायल ने दक्षिणी उपनगरों में हमला किया था. इस दौरान उसने चेतावनी भी जारी की थी. इसके 1 अप्रैल को भी बिना किसी पूर्व चेतावनी के इजरायल द्वारा हमले किए गए, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई.

इसे भी पढें:- विस्फोट के दो दिन बाद भी धधक रहा शाहिद राजाई पोर्ट, अब तक 40 लोगों की मौत; इजरायल पर लगा आरोप

More Articles Like This

Exit mobile version