Israel: इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने वेस्ट बैंक को बड़ा ऐलान कर दिया है. रविवार को इजराइल काट्ज ने कहा कि उन्होनें सेना को निर्देश दिया है कि वह अभी एक साल तक वेस्ट बैंक के कुछ शहरी शरणार्थी शिविरों में रहने के लिए तैयार रहे. इजराइल काट्ज का ये बयान तब सामने आया है जब इजरायल फलस्तीनी क्षेत्र में आक्रमण तेज कर रहा है और गाजा युद्ध को रोकने वाला सीजफायर अब भी कायम है.
BREAKING: Israeli Defense Minister Israel Katz said that he has instructed the military to prepare to remain in some of the occupied West Bank’s built-up urban refugee camps “for the coming year.” https://t.co/qpFobGkS8Q
— The Associated Press (@AP) February 23, 2025
सेना ने जेनिन में भेजी टैंक
सेना ने कहा कि वह वेस्ट बैंक के अन्य क्षेत्रों में भी छापेमारी तेज कर रही है और आतंकवादियों के गढ़ जेनिन में टैंक भेज रही है. यहां ये भी जानकारी दें कि इजरायल ने कहा है कि सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों की रिहाई तब तक नहीं की जाएगी, जब तक कि गाजा में बंधक बनाकर रखे गए और लोगों की रिहाई सुनिश्चित नहीं की जाती.
इसके साथ ही इजरायल ने यह भी कहा है कि हमास बंधकों को अपमानजनक तरीके से सौंपना बंद करें. शनिवार को हमास ने 6 इजरायली बंधकों को रिहा कर दिया था. इसके तुरंत बाद 620 फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाना था, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें :- सरकार के हस्तक्षेप के बाद कोचिंग संस्थानों ने छात्रों को लौटाए 1.56 करोड़ रुपये