Israel: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को ईरान और हिजबुल्लाह को खुली धमकी दी है. पीएम नेतन्याहू ने कहा है कि उनका देश पूर्ण विजय हासिल करने के लिए दोनों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगा. उन्होंने कहा कि हम मिडिल ईस्ट का चेहरा बदल रहे हैं.
सोशल मीडिया मंच एक्स पर पीएम नेतन्याहू ने कहा, ‘मैं ईरान और हिजबुल्लाह से कहता हूं कि हमें नुकसान पहुंचाने से रोकने के लिए हम आपके खिलाफ किसी भी समय, कहीं भी कार्रवाई जारी रखेंगे.’
‘हम मध्य पूर्व का चेहरा बदल रहे’
दरअसल, सीरिया में ईरान समर्थित असद शासन के पतन के बाद हजरायल के हौसले बुलंद है. पीएम नेतन्याहू ने कहा कि, ‘एक साल मैंने बहुत सीधी बात कही थी कि हम मिडिल ईस्ट का चेहरा बदल देंगे और हम वास्तव में ऐसा कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सीरिया पहले जैसा सीरिया नहीं रहा, लेबनान पहले जैसा लेबनान नहीं रहा. गाजा पहले जैसा गाजा नहीं रहा और इस (प्रतिरोध की) धुरी का मुखिया ईरान भी पहले जैसा ईरान नहीं रहा. उन्हें हमारी ताकत का अंदाजा लग चुका है.’
सीरिया से टकराव पर कही ये बात
हाल ही में सीरिया में की गई इजरायली कार्रवाई पर नेतन्याहू ने जोर देते हुए कहा कि इजरायल की सीरिया से टकराव में कोई दिलचस्पी नहीं है. हम जमीनी हकीकत के आधार पर अपनी नीति बनाएंगे. दशकों से सीरिया इजरायल का सक्रिय दुश्मन रहा है. सीरिया लगातार हम पर हमले करता रहा है और इसने दूसरों को भी अपनी जमीन से इजरायल पर हमला करने की इजाजत दी.
ये भी पढ़ें :- ‘वह सिर्फ 3 घंटे की नींद में चला रहे हैं देश…,’ सैफ अली खान ने PM मोदी की तारीफों के बांधे पुल