Israeli Operation Iron Wall: गाजा सीजफायर के बाद से ही इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक में अपने ऑपरेशन आयरन वाल शुरू कर दिए हैं. इस ऑपरेशन के तहत साल 2025 की शुरुआत से वेस्ट बैंक में इजरायल के हमले, गिरफ्तारी और रेड बढ़ गए हैं. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस साल की शुरुआत से अब तक इजराइली बलों ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में 10 बच्चों समेत 70 लोगों की हत्या कर दी है.
मंत्रालय ने जारी किया डेटा
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को डेटा जारी किया. डेटा के अनुसार इजरायल के व्यापक हमलों में जेनिन में 38, टुबास में 15, नब्लस में 6, तुलकारेम में 5, हेब्रोन में तीन, बेथलहम में दो और कब्जे वाले पूर्वी येरुशलम में एक व्यक्ति की जान जा चुकी है. इसके अलावा यहां इजरायल बड़े स्तर पर गिरफ्तारियां भी कर रहा है.
वेस्ट बैंक ऑपरेशन आयरन वॉल लॉन्च
पिछले माह गाजा में युद्ध विराम के तुरंत बाद इजरायली सेना ने इस इलाके में ‘आयरन वॉल’ के नाम से एक बड़ी कार्रवाई शुरू की है. यह अभियान खास तौर से जेनिन क्षेत्र से फिलिस्तीनी सशस्त्र समूहों को टारगेट करने पर केंद्रित है. मंत्रालय ने कहा कि 10 बच्चों के अलावा, इजरायली सेना ने एक महिला और दो बुजुर्ग फिलिस्तीनियों की भी हत्या कर दी है.
सीजफायर के बाद होने वाली इस एक्शन को लेकर जानकारों का कहना है कि नेतन्याहू सरकार गाजा की अपनी नाकामी से ध्यान हटाने के लिए ये सब कर रही है. इसके साथ ही सरकार के सख्त निर्देश हैं कि समझौते के तहत रिहा होने वाले फिलिस्तीनी नागरिक कोई जशन न मनाए.
इजरायली कार्रवाई की निंदा
सोमवार को फिलिस्तीनी प्राधिकरण (PA) के अध्यक्ष ने इजरायली हमलों की निंदा की. साथ ही अध्यक्ष ने जोर देते हुए कहा कि फिलिस्तीनी नागरिक पुनर्वास योजनाओं या दूसरी जमीन को स्वीकार नहीं करेंगे. प्रवक्ता नबील अबू रुदीनेह ने एक बयान में कहा कि कब्जे वाले अधिकारी नागरिकों को विस्थापित करने और जातीय सफाई करने के उद्देश्य से अपनी योजनाओं को लागू करने के लिए वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनी लोगों पर हमले कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- अमेरिका के खिलाफ चीन की जवाबी कार्रवाई, कई उत्पादों पर लगाया टैरिफ