न भूलेंगे, न माफ करेंगे! इजरायल ने फिलिस्तीनी कैदियों को रिहाई के समय पहनाया खास टी-शर्ट, हमास को लगा झटका

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Isreal released 369 palestine hostages: गाजा युद्ध विराम समझौते के तहत इजरायल ने शनिवार को 369 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया, लेकिन कैदियों को छोड़ने से पहले उसने कुछ ऐसा किया है कि हमास को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, इजरायल ने सभी कैदियों को एक खास तरह की टी-शर्ट पहनाकर रिहा किया है, जिसपर लिखा था कि- ‘न भूलेंगे, न माफ करेंगे.’

इजरायल ने क्यों उठाया ऐसा कदम?

बता दें कि हमास द्वारा हर बार इजरायली बंधकों को रिहा करने से पहले एक इवेंट किया जाता था, जिसमें इजरायली बंधकों को एक स्टेज पर खड़ा किया जाता था और उनसे हमास की तारीफ करवाई जाती थी. इस इवेंट को देखने के लिए हजारों की संख्या में फिलिस्तीनी इकट्ठा होते थे और यही बात इजरायल को नापंसद थी. यही वजह है कि इस बार युद्धविराम समझौते के तहत बंधकों की अदला-बदली में इजरायल ने फिलिस्तीनी बंधकों को यह खास टी-शर्ट पहनाकर रिहा किया है.

अब तक पांच बार हो चुकी है बंधकों की अदला-बदली

दरअसल, 7 अक्टूबर, 2023 से शुरू इजरायल-हमास के बीच इस युद्ध पर 15 महीनों के बाद समझौते के तहत विराम लगाया गया, जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से बंधकों की रिहाई के लिए 5 बार अदला-बदली की जा चुकी है और इस बार यानी 15 फरवरी छठी बार बंधकों की अदला-बदली की गई.

इसे भी पढें:-Artificia Intelligence: हमें ‘मंदबुद्धि’ बना रहा AI, रिसर्चर्स ने किया चौकाने वाला दावा

Latest News

Rekha Gupta बनेंगी दिल्ली सीएम, बीजेपी ने किया ऐलान, शपथ ग्रहण कल

Delhi CM: भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर लगे पर्दे को बुधवार को हटा...

More Articles Like This