ISRO नया रिकॉर्ड कायम करने की ओर, NASA के साथ मिलकर इस मिशन पर कर रहा काम

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mission Gaganyaan: भारतीय अंतरीक्ष एजेंसी (इसरो) लगातार नए रिकॉर्ड बनाने का काम कर रहा है. हाल के दिनों में चंद्रयान-3 मिशन की सफलता ने इसरो को एक नया आत्मविश्वास दिया है. इसरो ने विश्व में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है. चंद्रयान-3 की सफलता के बाद इसरो अब गगनयान प्रोजेक्ट की तैयारी जोरों से कर रहा है. बता दें कि भारतीय अंतरीक्ष एजेंसी (इसरो) अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (नासा) के साथ मिलकर इसपर काम कर रहा है. इसरो अपने दो गगनयान यात्री को ट्रेनिंग के लिए अगले महीने नासा सेंटर भेज रहा है.

दरअसल, मिशन में कोई कमी ना रह जाए इसको देखते हुए इसकी तैयारी काफी अच्छे तरीके से की जा रही है. हाल में ही संसद में गगनयान मिशन के बार में जानकारी देते हुए अंतरिक्ष मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि इसरो से एक गगनयात्री अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) की यात्रा करेगा.

बता दें कि लोकसभा में टीएमसी के सांसद सौगत रॉय ने गगनयान, एक्सिओम-4 मिशन और गगनयात्री पर एक सवाल सरकार से किया. इस सवाल के जवाब में अंतरिक्ष मंत्री जितेन्द्र सिंह ने जवाब दिया. उन्होंने बताया कि एक्सिओम स्पेस एक प्राइवेट स्पेस एजेंसी है, जिसे नासा ने मान्याता दे रखी है. उसी के साथ मिलकर नासा इस साल अगस्त में गगनयात्री को आईएसएस (ISS) भेजेगी. ISS भेजे जाने वाले एंडियन एयरफोर्स के यह पायलट भारत के गगनयान मिशन के लिए नासा में ट्रेन होंगे.

तैयारी जोरों पर

लोकसभा में बोलते हुए मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि इसरो की अंतरिक्ष यात्री सेलेक्शन बोर्ड ने एयरफोर्स के 4 ट्रेनिंग पायलटों को गगनयान मिशन के लिए चुना था. ये यात्री कोरोना माहामारी के दौरान रूस से स्पेस फ्लाइट की ट्रेनिंग ले चुके हैं. फिलहाल, बेंगलुरु में इसरो सेंटर में दूसरी ट्रेनिंग कर रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि गगनयान मिशन के तीन फेज में ट्रेनिंग होनी है, जिसमें से 2 पूरा हो चुका है.

कब लॉन्च होगा गगनयान

बता दें कि गगनयान मिशन में गगनयानयात्रियों को ले जाने वाली स्पेस व्हीकल मानव चलित सॉलिड-लिक्विड प्रोपॉलशन पर आधारित है और यह उड़ान के लिए तैयार है. बता दें कि सी32 (C32) क्रायोजेनिक स्टेज भी करीब तैयार है. इसी के साथ क्रू और सर्विस मॉड्यूल की तैयारी भी पूरी की जा चुकी है. स्पेस मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि मिशन की तैयारी फूल स्पीड मोड में है. गगनयान मिशन के 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए तारीख का ऐलान, निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे विक्रमसिंघे

Latest News

शिवसेना नेता मनीषा कायंदे का बड़ा बयान, बोलीं- ‘एग्जिट पोल के नतीजे उत्साहवर्धक हैं…’

Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार को सुबह सात बजे वोटों की गिनती शुरु हो...

More Articles Like This

Exit mobile version