चीन की आधिकारिक यात्रा पर पहुंची इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी, इन मुद्दों पर होगी बात!

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Giorgia Meloni China Visit: इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी शनिवार 27 जुलाई को पांच दिवसीय यात्रा पर चीन पहुंची हैं. इस बात की जानकारी चीनी मीडिया ने दी है. इटली के पीएम का पद संभालने के बाद जॉर्जिया मेलोनी की ये पहली चीन यात्रा है. जॉर्जिया मेलोनी कुल 5 दिन की चीन यात्रा पर बीजिंग पहुंची हैं, इस दौरान वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री ली कियांग से मुलाकात करेंगी.

इटली के पीएम की यात्रा की जानकारी देते हुए चीनी मीडिया ने बताया कि इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी 27 जुलाई की दोपहर आधिकारिक यात्रा पर बीजिंग पहुंचीं. इस यात्रा के दौरान द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देना और यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करना एजेंडे में सबसे ऊपर होगा.

BRI को लेकर हो सकती है वार्ता

पीएम मेलोनी की चीन यात्रा के दौरान चीन के महत्वाकांक्षी बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) को लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत होने की संभावना है. समाचार एजेंसी एएफपी से मिली जानकारी के अनुसार मेलोनी ‘साझा हितों के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को फिर से शुरू करने की कोशिश करेंगी. एक अधिकारी ने इस यात्रा को लेकर कहा कि वार्ता यूक्रेन में युद्ध से शुरू होने वाले अंतर्राष्ट्रीय एजेंडे के मुख्य मुद्दों’ पर केंद्रित होगी.

मेलोनी है बीआरआई की विरोधी

गौरतलब है इटली की पीएम मेलोनी सरकार ने पिछले साल चीन की विशाल बेल्ट एंड रोड पहल यानी बीआरआई से खुद को अलग करने का फैसला लिया था. इटली चीनी परियोजना में शामिल होने वाला एकमात्र जी7 देश था. पीएम के रूप में शपथ लेने के बाद जॉर्जिया मेलोनी ने चीन की परियोजना में शामिल होने को एक बड़ी गलती करार दिया था.

अगर विश्लेषकों की मानें तो मेलोनी की यात्रा से रोम को उम्मीद है कि इससे बीआरआई से निकलने के बाद चीन से बिगड़े संबंधों को सुधारा जा सकेगा. वहीं, इसी साल अक्टूबर में इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मटेरेला चीन की यात्रा करने की योजना बना रहे है.

द प्रिंटलाइंस-

यह भी पढ़ें: China Population Loss: चीन-रूस समेत इन देशों में तेजी से घट रही जनसंख्या, UN ने किया बड़ा दावा; जानिए वजह

More Articles Like This

Exit mobile version