Italy Bank Clerk Found Detail Of Politician: पीएम से लेकर देश के दिग्गज नेताओं के पास कितना पैसा है, उनकी कितनी संपत्ति है, ये डिटेल्स जानने की इच्छा हर किसी की होती है. चुनाव में नामांकन के दौरान राजनेता को अपनी ये सभी जानकारी देनी होती है, लेकिन उसमें जरूरी नहीं कि वो सही हो. लेकिन बैंक के एक क्लर्क ने बड़े से लेकर छोटे नेताओं की पूरी कुंडली निकाल ली है, जिसके बाद राजनीति में हड़कंप मच गया है. आइए जानते हैं पूरा मामला…
सदमे में आ गए पॉलिटिशियन
बता दें कि ये मामला इटली का है. दरअसल, इटली के सबसे बड़े बैंक बैंका इंटेसा सैनपाओलो के 52 वर्षिय क्लर्क विन्सेन्ज़ो कोविएलो ने देशभर के 3500 से ज्यादा नेता, दिग्गज उद्योगपतियों और खिलाड़ियों की पूरी बैंक डिटेल निकाल ली है. विन्सेन्ज़ो कोविएलो ने ये जानकारी प्राप्त कर ली है कि इन दिग्गजों के पास कितना पैसा है. इस बात का खुलासा होते ही देशभर के पॉलिटिशियन सदमे में आ गए हैं. अब उन्हें डर है कि कहीं इसका खुलासा दुनियाभर में न हो जाए.
मन बहलाने के लिए क्लर्क ने किया ये काम
52 वर्षिय क्लर्क विन्सेन्ज़ो कोविएलो ने कहा कि वो अपने रोज के इस काम से ऊब गया था. ऐसे में अपने मन को बहलाने के लिए उसने सभी नेताओं के बैंक डिटेल के बारे में पता लगाया. उसे ये सब करने में मजा आता था. उसने बताया कि वो ये काम फरवरी 2022 से ही करते आ रहा है. अभी तक उसके पास 6,976 लोगों के बैंक डिटेल की जानकारी है. वो ये देखता है कि किस नेता के बैंक में कितना पैसा है, कौन सा पैसा कहां से आया है, किधर ट्रांसफर गया है?
खुलासा होने के बाद पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने बना दिया मुद्दा
मामले का खुलासा होते ही इटली पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने इसे बड़ा मुद्दा बना दिया है. पीएम ने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया है कि वो ये सब उन्हें पद से हटाने के लिए कर रहे हैं. कोविएलो सिर्फ उनका एक मोहरा है. बता दें कि जॉर्जिया मेलोनी के अलावा नकी बहन एरियाना, पार्टी ब्रदर्स ऑफ इटली के सचिवालय कोऑर्डिनेटर और पीएम की पूर्व साथी एंड्रिया गिआम्ब्रूनो की बैंक डिटेल की जानकारी देखी गई है.