Jagmeet Singh: कनाडा में सोमवार को हुए आम चुनाव में खालिस्तान आंदोलन के मुखर समर्थक न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) के इंडो-कैनेडियन नेता जगमीत सिंह ब्रिटिश कोलंबिया में बर्नबी सेंट्रल से हार गए. चुनाव में अपनी ही सीट से हारने के बाद जगमीत सिंह को कैमरे के सामने रोते हुए दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने ये घोषणा की कि अंतरिम नेता की नियुक्ति होने पर वह पार्टी नेता के पद से हट जाएंगे.
हालांकि यह हार जगमीत सिंह के लिए एक नाटकीय गिरावट थी, जो साल 2017 में निर्णायक जीत हासिल कर एनडीपी नेता बने थे. चुनाव के बाद जगमीत सिंह ने बर्नबी में अपने अभियान मुख्यालय में अपने समर्थकों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने परिवार को धन्यवाद दिया. साथ ही लिबरल नेता मार्क कार्नी को उनकी जीत पर बधाई भी दी.
कैमरे के सामने भावुक हुए जगमीत सिंह
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने भावनात्मक हार स्वीकारोक्ति भाषण के दौरान, जगमीत सिंह एनडीपी के प्रति अपने प्यार और भविष्य के लिए आशा के बारे में बात करते हुए रोने लगे. जिसका एक वीडियों भी सामने आया है, जिसमें वो कहते हुए नजर आ रहे है कि इस कमरे में मौजूद आप सभी का धन्यवाद, आप लोगों ने इसमें अपना दिल लगा दिया. आपने जो कुछ भी किया है, उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.
Jagmeet Singh announces that he will be stepping down as NDP leader. pic.twitter.com/c3PvzDQcyu
— Jarryd Jäger (@JarrydJaeger) April 29, 2025
पीएम मोदी ने कार्नी को दी बधाई
वहीं, इससे पहले कनाडा में मार्क कार्नी के प्रधानमंत्री बनने पर भारतीय पीएम नरेन्द्र मोदी ने उन्हें बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि वह द्विपक्षीय संबंधों के मजबूत होने तथा दोनों देशों के लोगों के लिए व्यापक अवसर सृजित होने की उम्मीद कर रहे हैं.
कनाडा में लिबरल पार्टी की ऐतिहासिक जीत
बता दें कि कार्नी एक अर्थशास्त्री हैं और राजनीति में नये हैं, लेकिन उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुल्क लगाने की घोषणा की पृष्ठभूमि में हुए चुनावों में लिबरल पार्टी को उल्लेखनीय जीत दिलाई. साल 2015 के बाद से यह लिबरल पार्टी की चौथी जीत है.
इसे भी पढें:-पाकिस्तान के मुखिया शहबाज शरीफ की तबीयत हुई खराब, अस्पताल में भर्ती