Jaishankar: डा. एस जयशंकर भारतीय विदेश मंत्री के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल में गुरूवार को पहली बार श्रीलंका की राजधानी कोलंबो पहुंचे. जहां श्रीलंका के विदेश राज्य मंत्री थारका बालासुरिया और पूर्वी प्रांत के राज्यपाल सेंथिल थोंडामन ने उनका शानदार स्वागत किया. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर श्रीलंका दौरे के दौरान अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे.
विदेश मंत्री ने साझा की पोस्ट
दूसरे कार्यकाल में श्रीलंका का दौरा एस जयशंकर की पहली द्विपक्षीय यात्रा है. ऐसे में उन्होंने श्रीलंका पहुंचने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर कहा कि ‘नए कार्यकाल में पहली बार कोलंबो पहुंचा हूं, इस दौरान गर्मजोशी से स्वागत के लिए राज्य मंत्री थारका बालासुरिया और पूर्वी प्रांत के राज्यपाल एस थोंडामन का शुक्रिया.’
उन्होंने आगे लिखा कि ‘शीर्ष नेतृत्व के साथ अपनी बैठकों का बेसब्री से इंतजार है. श्रीलंका, भारत की पड़ोसी पहले और सागर नीतियों का केंद्र है. ऐसे में अपनी पड़ोसी पहले नीति के तहत भारत अपने सभी पड़ोसियों के साथ मैत्रीपूर्ण और परस्पर लाभकारी संबंध विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है.’
S. Jaishankar की पहली द्विपक्षीय यात्रा
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत का दृष्टिकोण क्षेत्र में सभी की सुरक्षा और हिंद महासागर में समुद्री सहयोगा भू-राजनीतिक ढांचा बनाने का है. वहीं, एस जयशंकर के श्रीलंका दौरे पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि ‘भारत की पड़ोसी पहले नीति के तहत यह यात्रा श्रीलंका को सबसे करीबी समुद्री पड़ोसी के रूप में भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है.’
इसे भी पढ़ें:- Monolith: एक बार फिर लास वेगास में दिखा रहस्यमयी खंभा, शीशे जैसा चमकने वाला मोनोलिथ से दुनियाभर में हड़कंप