Jaishankar on China: बर्लिन में आयोजित राजदूत सम्मेलन में चीन को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत ने चीन के साथ व्यापार के लिए अपने दरवाजे बंद नहीं किए हैं, लेकिन यह काफी जटिल मुद्दा है कि वह किन क्षेत्रों में चीन के साथ व्यापार करता है और किन शर्तों पर.
रूस-यूक्रेन को बातचीत करनी होगी
इसके अलावा, रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर विदेश मंत्री ने मंगलवार को कहा कि रूस और यूक्रेन को बातचीत करनी ही होगी. ऐसे में यदि वो सलाह चाहते है तो भारत ऐसा करने के लिए सदैव इच्छुक है. विदेश मंत्री ने यह टिप्पणी अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से मुलाकात के एक दिन बाद की.
युद्ध के मैदान से नहीं निकलेगा हल
उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं लगता है कि इस संघर्ष का हल युद्ध के मैदान में निकलने वाला है. कहीं न कहीं, कुछ बातचीत तो करनी ही होगी. जयशंकर ने कहा कि जब कोई बातचीत होगी तो मुख्य पक्षों (रूस और यूक्रेन) को उस बातचीत में शामिल होना ही होगा.
इसे भी पढें:-Russia- China: रूस ने चीन के साथ शुरू किया सोवियत युग के बाद का सबसे बड़ा नौसैनिक अभ्यास, अमेरिका को दी चेतावनी